जयपुर. राजस्थान के आमागढ़ दुर्ग (Amagarh Fort) पर भगवा ध्वज फाड़ने का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. अब खबर है कि पुलिस की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को धता बता राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना (Rajya Sabha MP Kirori Lal Meenamagarh) ने आमागढ़ फोर्ट पर मीणा समाज का झंडा लहराया है. अपने वादे के मुताबिक, उन्होंने झंडा लहराया (Waved The Flag) है. वहीं, पुलिस ने किरोड़ी लाल मीणा समेत झंडा फहराने वाले सात लोगों को आमागढ़ दुर्ग से हिरासत में ले लिया है.
दरअसल, किरोड़ीलाल मीणा ने शनिवार को प्रशासन को चेतावनी दी थी कि हर हाल में आमागढ़ दुर्ग पर झंडा फहराएंगे. ऐसे में इस बयान के बाद आमागढ़ दुर्ग की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. आमागढ़ दुर्ग की सुरक्षा के लिए पुलिस 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. साथ ही 50 दंगे नियंत्रण वाहनों को लगाया था. साथ ही एसटीएफ के 600 पुलिसकर्मी उपद्रव को रोकने के लिये मौजूद रहने का दावा किया गया था.
बता दें कि एक सप्ताह पहले कांग्रेस समर्थित निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा ने आमागढ़ फोर्ट से भगवा झंडा हटाया था. इस दौरान भगवा झंडा फाड़ दिया गया था. लेकिन झंडा फाड़ने का आरोप रामकेश मीणा पर लगा था. इसके खिलाफ किरोड़ी लाल मीणा की अगुवाई में हिंदूवादी संगठन पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे. साथ ही फिर से भगवा ध्वज लगाने की मांग कर रहे थे. किरोड़ी लाल मीणा ने आज फोर्ट पर झंडा फहराने की चेतावनी दे रखी थी. दूसरी तरफ रामकेश मीणा और उनके समर्थकों ने झंडा नहीं लगाने देंने की चेतावनी दी थी.