कोरोना वायरस की तीसरी लहर को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अपनी कमर कस ली है और अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है. बीएमसी के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने शुक्रवार को कहा कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए टास्क फोर्स को सावधान कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक मुंबई के 21 लाख निवासियों को कोरोना-रोधी वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं और लोकल ट्रेनों के लिए ऑनलाइन पास की सुविधा 12 अगस्त से शुरू हो गई है.
बीएमसी के कमिश्नर ने सीएनबीसी-टीवी18 से बातचीत में कहा, ’18 साल से कम उम्र के बच्चों को दुकान, मॉल, रेस्टोरेंट में जाने की इजाजत दी जाएगी. रिटेल आउटलेट खोलने के लिए यह जरूरी है कि वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों को टीके की कम-से-कम एक खुराक लगी हो.’ उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र में बड़े स्तर पर मनाए जाने वाले गणेश चतुर्थी त्योहार के लिए एसओपी पिछले साल की तरह ही होंगे.