मध्य प्रदेश बोर्ड (MPBSE) कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 2022 की तारीखों की घोषणा कर चुका है. एमपी बोर्ड (MB Board Exam 2022) की 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी. 10वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएंगी. पहले जारी किए गए टाइम टेबल के मुताबिक ये परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होनी थीं.






MP Board Exam Form Correction
पहले बोर्ड ने फॉर्म में सुधार करने के लिए 15 दिसंबर 2021 तक का समय दिया था लेकिन अब छात्रों की सुविधा के लिए इसे बढ़ा दिया है. एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के छात्र अब 15 जनवरी 2022 तक फॉर्म में ऑनलाइन प्रक्रिया से सुधार कर सकते हैं. एमपी बोर्ड परीक्षा का फॉर्म (MP Board Exam Form) भरते समय अगर आपसे कोई गलती हो गई थी तो अब 15 जनवरी 2022 तक उसे सुधार सकते हैं.
MP Board Exam Pattern
एमपी बोर्ड परीक्षा 2022 पैटर्न में इस साल बदलाव किया गया है (MP Board Exam Pattern). बोर्ड परीक्षा में नई शिक्षा नीति 2020 (New Education Policy) के अनुसार कुछ बदलाव किए गए हैं. इनसे छात्रों पर परीक्षा का बोझ नहीं बढ़ेगा और वे आसानी से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे सकेंगे.
MP Board Exam 2022: ऐसा होगा बोर्ड एग्जाम पैटर्न
एमपी बोर्ड ने इस साल नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (New Education Policy 2020) के तहत बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया है. एमपी बोर्ड स्कीम के मुताबिक, हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) के रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए प्रैक्टिकल विषय को छोड़कर सभी विषयों के प्रश्न पत्र 80 अंकों के तैयार किए जाएंगे. रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए अतिरिक्त मूल्यांकन के 20 अंक निर्धारित किए गए हैं. वहीं, स्वाध्यायी छात्रों के लिए आंतरिक मूल्यांकन का प्रावधान नहीं किया जा गया है.
देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए बोर्ड परीक्षा (Board Exams 2022) के संबंध में आगे भी नए फैसले लिए जा सकते हैं (Coronavirus In India). साल 2022 की एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों को बोर्ड के नए पैटर्न के हिसाब से अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए (MP Board Exam 2022). मध्य प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर नया टाइम टेबल और अन्य अपडेट चेक कर सकते हैं.
MP Board Exam 2022: एग्जाम टाइम
एमपी बोर्ड परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक का तय किया गया है. सभी परीक्षार्थियों को सुबह 9.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुंच जाने की सलाह दी गई है. किसी भी छात्र को सुबह 9.45 बजे के बाद एग्जाम सेंटर के अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी.