आईपीएल 2023 के 19वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इस सीजन का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 55 गेंदों का सामना करते हुए ये धुआंधर पारी खेली। उनकी इस पारी के बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद निर्धारित 20 ओवर में 228 रन बनाने में खास मदद मिली।

इसके जवाब में केकेआर टीम 204 रन पर ही ढेर हो गई। इस मैच के बाद हैरी ब्रूक की हर जगह काफी तेजी से चर्चा हो रही है। बता दें कि जब हैरी क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तो स्टैंड्स पर बैठी उनकी गर्लफ्रेंड उन्हें चीयर कर रही थी।
ब्रूक ने मैच के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर दिल छू लेने वाली बात भी कही। ऐसे में फैंस ये जानने को काफी इच्छुक है कि आखिर हैरी ब्रूक की गर्लफ्रेंड है कौन, तो आइए जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए ब्रूक की गर्लफ्रेंड के बारे में जिन्हें वो 3 साल से डेट कर रहे है।

