Home छत्तीसगढ़ जीवन दीप समिति की बैठक लेकर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला...

जीवन दीप समिति की बैठक लेकर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया एवं कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने दिए अनेक महत्वपूर्ण निर्देश मरीजो को सरकारी दरों पर सिटी स्कैन, सोनोग्राफी व डिजिटल एक्सरे की सुविधा देने के लिए फिलहाल निजी चिकित्सकों से एमओयू करने समेत निमार्ण कार्यों, स्टाफ की उपलब्धता व 10 बिस्तर सर्वसुविधा युक्त नेत्र वार्ड की व्यवस्थाओं पर की गई चर्चा

0

कवर्धा, 30 मई 2021कबीरधाम जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया अध्यक्षता में कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा आज जीवनदीप समिति के सामान्य सभा की वर्चुअल बैठक लेकर अनेक अतिमहत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। माननीय मंत्रियों द्वारा सर्वप्रथम पिछले बैठक के पारित प्रस्ताव के पालन प्रतिवेदन की जानकारी ली गई। जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि पिछली बैठक में 7 बिंदुओं पर प्रस्ताव दिया गया था, जिनमें से 5 बिंदुओं पर कार्य पूर्ण होने तथा शेष कार्यों की प्रगति के सम्बंध में माननीय मंत्रियों व समिति सदस्यों को बताया गया कि लंबित कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कर लिए जाएंगे। सिटी स्कैन और सोनोग्राफी जांच की व्यवस्था के निर्देश सिविल सर्जन डॉ एस आर चुरेन्द्र द्वारा जानकारी प्रस्तुत की गई। उन्होंने बताया कि 4 बेड्स युक्त कैजुअल्टी वार्ड की व्यवस्था के लिए रेनोवेशन कर लिया गया है। पानी टँकी को भी जल्द पूर्ण कर लेने की जानकारी दी गई। स्टाफ की व्यवथाओं के बारे में बताया गया कि पारित प्रस्ताव अनुरूप व्यस्था कर ली गई है। जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से सिटी स्कैन मशीन, सोनोग्राफी डिजिटल एक्स रे मशीन समेत अनेक अन्य आवश्यक सामग्रीयों की मांग पुनः प्रेषित की जाए, ताकि इस पर त्वरित कार्रवाई कराई जा सके। इसके अलावा सरकारी फिक्स दरों पर सिटी स्कैन व सोनोग्राफी कराने के लिए सहमति पत्र समेत अनुबन्ध करने के निर्देश दिए गए। कोरोना काल में सेवाओं के मद्देनजर स्टाफ का बढ़ाया मानदेय जीवन दीप समिति के स्टाफ की वेतनवृद्धि का प्रस्ताव आने पर इस विषय पर चर्चा कर सभी का 1000 रुपये वेतन वृद्धि करने का निर्णय लिया गया। जिला अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड मिलने के सम्बंध में माननीय मंत्रियों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई तथा आगामी समय में भी बेहतर कार्य करने की उम्मीद जताई गई। आज की बैठक में जिला पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर विशेष रूप से मौजूद रहीं। जिला कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा , एस पी सलभ कुमार सिन्हा समेत नपा अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, जिला पंचायत सी ई ओ विजय दयाराम के, सीएमएचओ डॉ शैलेन्द्र कुमार मंडल, सीएस डॉ एस आर चुरेन्द्र, माननीय मंत्री के निज सहायक कीर्तन शुक्ला, जीवन दीप समिति के सदस्य राजेश माखीजानी, गणेश योगी, विकास सेठिया, सुरेंद्र पहुजा, नपा कवर्धा के सीएमओ नरेश वर्मा, हॉस्पिटल कन्सलटेंट रीना सलूजा समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।जीवनदीप समिति के सामान्य सभा की बैठक में महत्वपूर्ण 7 प्रस्ताव पारित बैठक के मुख्य बिंदु1- 10 बिस्तरिय नेत्र वार्ड एवं ऑपरेशन थियेटर की स्टाफ सहित व्यवस्था पर चर्चा। इसके लिए अजय बोथरा द्वारा दान देने के प्रस्ताव पर सहमति व प्रस्ताव लेने के निर्देश।2- निजी चिकित्सक डॉ विनीत महेश्वरी द्वारा शासकीय दर पर सोनोग्राफी करने के सम्बंध में चर्चा व ऐसे अन्य चिकित्सकों से एम ओ यू करके जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुचाने पर सहमति।3- डिजिटल एक्सरे, फुल्ली ऑटोमेटेड एनालाइजर व अन्य आवश्यक सामग्री मांगपत्र तत्काल भेजने के निर्देश।4- जिला चिकित्सालय के शौचालय मरम्मत डीएमएफ मद से कराने के निर्देश।5- स्टाफ पार्किंग के लिए टिन शेड बनाने की सहमति।6- जीवन दीप समिति के स्टाफ की 1- 1000 वेतन वृद्धि का निर्णय।7- 50 हजार लीटर पानी टँकी के कार्य पूर्णता पर चर्चा। राज्य शासन द्वारा प्रस्तावित निमार्ण कार्यों पर चर्चा की गई।