Home छत्तीसगढ़ संचालक खाद्य का कार्यभार ग्रहण किया श्रीमती किरण कौशल ने

संचालक खाद्य का कार्यभार ग्रहण किया श्रीमती किरण कौशल ने

0

रायपुर, 11 जून 2021भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती किरण कौशल ने आज खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संचालक के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। श्रीमती कौशल ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभागीय योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए। इसके बाद वे मार्कफेड कार्यालय में प्रबंध संचालक, मार्कफेड का पदभार ग्रहण किया।