Home छत्तीसगढ़ कैंसर पीड़ित गोपी था परेशान, मंत्री डॉ डहरिया की पहल से मिला...

कैंसर पीड़ित गोपी था परेशान, मंत्री डॉ डहरिया की पहल से मिला डेढ़ लाख रुपए का अनुदान

0

मंत्री ने पीड़ित को सौंपा 1.50 लाख रुपए का चेक

रायपुर 3 अगस्त 2021 कैंसर पीड़ित श्री गोपी लोधी अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होने से बहुत परेशान था। इलाज में लाखों रुपए खर्च होने के पश्चात लंबे समय से परेशान गोपी लोधी के संबंध में जब मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया को जानकारी मिली तो उन्होंने अपनी ओर से पहल करते हुए कैंसर पीड़ित गोपी लोधी की मदद करने का निर्णय लिया। आखिरकार मंत्री की पहल से कैंसर पीड़ित श्री गोपी लोधी को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान कोष से 1.50 लाख रुपए की राशि प्राप्त हो गई है। आरंग वार्ड क्रमांक 04 लोधी पारा निवासी श्री गोपी लोधी पिता शंकर लाल लोधी कैंसर पीड़ित होने की वजह से बहुत परेशान रहता था, जिसकी जानकारी आरंग क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया को होने पर उन्होंने स्वतः ही उनका हाल चाल जाना और आर्थिक सहयोग का आवेदन मंगवाकर मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान कोष से 1.5 लाख रुपये आर्थिक सहयोग दिलाने की अनुशंसा किया तथा राशि स्वीकृत करा कर पीड़ित को 1.5 लाख रुपए का चेक वितरित किया। डेढ़ लाख रुपए का चेक पाकर पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं मंत्री डॉ डहरिया के प्रति आभार व्यक्त किया।