Home छत्तीसगढ़ जनता के लिए करेंगे बेहतरीन पुलिसिंग-एसएसपी मीणा सामाजिक बुराई की शिकायत मिलने...

जनता के लिए करेंगे बेहतरीन पुलिसिंग-एसएसपी मीणा सामाजिक बुराई की शिकायत मिलने पर सीेधे थानेदार पर होगी कार्यवाही

0


पत्रकारों से चर्चा में कहा नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा ने
भिलाई। नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्री नारायण मीणा ने कंट्रोल रूम में आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छग के चारो कोनो में वह अपनी सेवाएं दे चुके हैं। दुर्ग जिला नौवां जिला है। जब मैँ राजनांदगांव का एसपी था तो दुर्ग के बारे में काफी कुछ सुना करता था,दुर्ग की पुलिसिंग और जनता काफी अच्छी है। हमें दुर्ग जिले में जनता के लिए पुलिसिंग करना है और उनकी समस्याओं को हल करना है। क्राईम प्रिवेंसन के क्षेत्र में दुर्ग पुलिस कार्य करेगी। क्राईम डिटेक्शन के क्षेत्र में भी काम होगा। विवेचना का स्तर सुधारा जायेगा। समय सीमा के अंदर में सारे काम होंगे। पेंडिंग मामलों को भी निकाल कर उसमें भी काम करना होगा और इस मामले में तेजी लानी होगी, ढीला ढीला मामला नही चलेगा। सामाजिक बुराई जुआ सट्टा, अवैध शराब एवं नशे के कारोबारियेां पर दुर्ग पुुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही करेगी ताकि किसी की हिम्मत न हो कि वह इस प्रकार का दुबारा कार्य को अंजाम दे सके। दुर्ग जिला मिनी भारत है। जनता के साथ मिलकर पुलिसिंग करेंगे। थानों में फरियादियों की सुनवाई हो और अपराधियों में पुलिस का भय दिखे। किरायेदारों की सूची के साथ साथ होटल, ढाबा, बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन की नियमित चेकिंग होगी ताकि संदिग्धों पर नजर रखी जा सके। साइबर ठगी के मामले में जनता को जागरूक करने के साथ साथ ठगी के मामलेा में दर्ज अपराध में अपराधियों को पकडऩे टीम भी बाहर भेजी जायेगी। इससे पहले मैं छत्तीसगढ के कवर्धा, राजनांदगांव, बिलासपुर, जांजगीर चांपा, बस्तर के अलाव आईबी, व पुलिस मुख्यालय में भी अपनी सेवाएं दे चुका हूूं। आज टीआई, सीएसपी स्तर के अधिकारियों की पहली बैठक लेकर उन्हे भी निर्देशित किया हूं कि अपराध पेंडिंग न रहे। आम जनता की सूनी जाये। लाईन आर्डर अपराधों की रेाकथाम और उसे सुलझाना यह सभी थानेदारों को नैतिक कत्र्तव्य है। सामाजिक बुराई के अपराध पर क्षेत्र में शिकायत आने पर सीधे तौर पर थानेदार जिम्मेदार होंगे और उनपर कार्यवाही करूंगा। सामाजिक बुराई के मामले जीरो टालरेंस होने चाहिए। धोखाधड़ी और 420 के मामले में पूरे सबूत और तथ्यों के आधार पर ही एफआईआर दर्ज होगा। अपराधियों के संबंध में सीधे मुझे सूचना दें। ट्रेफिक के संबंध में उन्हेांने कहा कि हाईवे पर निर्माण कार्य जारी है ऐसे मामले में पब्लिक को अधिक परेशानी न हो इसके लिए इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, निगम व निर्माण एजेंसी से समन्वय बनाकर काम करेंगे ताकि जनता को यातायात की समस्या से निजात मिल सके। व्हीव्हीआईपी जिला होने के कारण जनता और जनप्रतिनिधियों का सुरक्षा का विशेष ख्याल रखा जायेगा। मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप चिटफंड के मामलों में भी तेजी लाई जायेगी। डायरेक्टरों की गिरफ्तारी के साथ साथ निवेशकों का पैसा लौटाने के लिए पुलिस और न्यायालय के साथ समन्वय बनाकर निवेशकों का पैसा लौटाने का प्रयास करेंगे। एसएसपी ने पुलिस के जवानों और अधिकारियों को नशीली दवाओं का जखीरा पकडने पर प्रसन्न होकर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत भी किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार साहू, आरआई निलेश द्विवेदी सहित पुलिस के अधिकारी उपस्थित थे।
0000