Home छत्तीसगढ़ आशीष छाबड़ा ने क्षेत्रवासी को दिए करोड़ों रुपए की विकास कार्यों...

आशीष छाबड़ा ने क्षेत्रवासी को दिए करोड़ों रुपए की विकास कार्यों की सौगात……ग्राम पंचायत सिवार 4 करोड़ 30 लाख 38 हजार एवं ग्राम पंचायत सोरला में 10 लाख रुपए विकास कार्यों की सौगात

0

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक बेरला के ग्राम पंचायत सिवार एवं ग्राम पंचायत सोरला में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमि पूजन में मुख्यअतिथि मान.आशीष छाबड़ा विधायक बेमेतरा हुए शामिल
ग्रामवासियों ने बेमेतरा विधायक जी का गढ़वा बाजा, राऊत नृत्य, सत्यनाम धुन जगह-जगह फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया
विधायक आशीष छाबड़ा के कर कमलों से ग्राम पंचायत सिवार में भाठासोरही से तबलघोर पहुच मार्ग 405.45 लाख का नारियल रोड़ भूमि पूजन किए एव सुगम सड़क योजना अंतर्गत मुख्य मार्ग से सिवार आंगनबाड़ी भवन पहुंच मार्ग 19.93 लाख,सामुदायिक भवन में आहाता 02 लाख,राधा कृष्ण मंदिर में ग्रील। निर्माण कार्य 01 लाख का फीता काट लोकार्पण किए..साथ ही ग्राम सोरला में विधायक निधि से स्वीकृत कबीर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 05 लाख एव जनपद निधि से 03 लाख से स्वीकृत कार्य का भूमि पूजन किए
इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुऐ कहा की आज ग्राम सिवार में लगभग 430.38 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का आज लोकार्पण एव भूमिपूजन किया गया,
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में एव लोकनिर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के आशिर्वाद से बेमेतरा विधानसभा में गांव-गांव तक सड़क संपर्क को मजबूत और आवागमन को सुगम बनाने सड़क और पुलों के कामों में तेजी आई है। इसके साथ ही प्रदेश के पहुंच विहीन सभी शासकीय भवनों-स्कूल-कालेज, आंगनबाड़ी, अस्पताल, धान संग्रहण केंद्र, सार्वजनिक उपयोग के हाट बाजार, मेला स्थलों आदि को पक्के मार्ग से मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना प्रारंभ की गई है।
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ई-श्रेणी के तहत पंजीयन कराने की योजना भी लागू की गई है। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग द्वारा धरसा विकास योजना शीघ्र लागू करने की कार्रवाई की जा रही है। जिसके तहत गांव के कच्चे रास्तों को पक्का किया जाएगा ताकि ग्रामीण जन मौसम में सुगमता से आवाजाही कर सक,किसान और खेती राज्य की असल पूजी है,खेती किसानी और किसानों को सहेजने का जतन कर मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल राज्य के विकास की असल पूंजी को सहेज रहे है,छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जिसने किसानो को संकट से उबारने के लिए उन्हें सीधे मदद दी है, किसान हितैषी नीतियों के चलते खेती किसानी के रकबे और किसानों की संख्या में इजाफा हुआ है प्रदेश की कांग्रेस पार्टी की सरकार किसानो की सरकार है,जो लगातार किसानो की खुशहाली,समृद्धि,विकास के लिए काम कर रही है,प्रदेश के इतिहास में पहली बार किसानों के लिए व्यापक ऋण माफी योजना के तहत किसानों के 11हजार करोड़ से अधिक का कर्ज माफ किया केन्द्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों से किसानो एव आम नागरिकों के हितों पर हो रहे कुठाघात के चलते छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषि उपज मंडी अधिनीयम में संसोधन किसानों के हितों की रक्षा की है,मंडी अधिनियम में संसोधन का प्रस्ताव पारित किया, मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल ने इस संसोधन के जरिये छत्तीसगढ़ में किसानो के साथ अन्याय न होने देने के अपने संकल्प को पूरा किया,
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में 21 मई 2020 को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की और साल भर के भीतर चार किस्तों में पूरी राशि 05 हजार 628 करोड़ रूपये का भुक्तान 18 लाख 45 हजार किसानों के सीधे खाते दिया गया, जो लोग पहले चार किश्तों में राशि देने को लेकर आपत्ती कर रहे थे,उन लोगो ने कोरोना संकट काल को देखते हुए यह कहना शुरू कर दिया था कि खरीफ फसल 2021 में धान बेचने वाले किसानो को राजीव गांधी किसान न्याय योजना ला लाभ नहीं दिया जायेगा,लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पूरे मंत्री मंडल के सदस्यों ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना 2021 के लिए बकायदा बजट में 05 हजार 703 करोड़ रूपये का प्रावधान किया और विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजीव गांधी जी के शहादत दिवस पर ठीक पिछली बार की तरह पहली किश्त की राशि 1500 करोड़ रूपये का भुक्तान सीधे किसान साथियों के खाते में किया गया,यह योजना हमारी प्रदेश सरकार की किसान हितैषी सोच को सफा- साफ दर्शाता है,इससे प्रदेश में किसानो की आय बढेगी और आर्थिक रूप से सक्षम बनेगे इस योजना से प्रदेश के किसानों के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित हुआ , पूरा देश मे किसी भी प्रदेश में धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये नहीं दे रहे है,धान का समर्थन मूल्य अगर कोई दे रहे वो प्रदेश के सरकार भुपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की सरकार दे रहीं है,किसानों के पीड़ा को अच्छे से जानते है समझते है,अन्नदाता किसान दिन रात मेहनत कर अन्न उगाते है,किसानो की पीड़ा को जो सझता है वो प्रदेश की कांग्रेस की सरकार है,मुख़्यमंत्री भुपेश बघेल का मनना है अगर प्रदेश में किसानों को आर्थिक दृष्टि से मजबूत होगा तभी प्रदेश मजबूत होगा,वर्तमान में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने एव किसानो को शसक्त बनाने हेतु खेती के विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया है,प्रदेश की आत्मा गांवों में बसती है। ग्रामीण अंचलों की समुचित विकास कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध है,प्रदेश के हमारे यसस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने येतिहसिक निर्णय लेते हुए जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने की जो पहल की है, उसमें ‘राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ के नाम से एक नया अध्याय जुड़ रहा है। इस न्याय योजना के लिए पंजीयन की शुरूआत 1 सितंबर से प्रारंभ हो गया है, योजना का लाभ 10 लाख से अधिक भूमिहीन कृषि मजदूरों को मिलेगा। प्रत्येक परिवार के लिए 6 हजार रूपए प्रतिवर्ष अनुदान राशि, सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराई जाएगी।आर्थिक संकट के दौर में, भूमिहीन मजदूर कर्ज के दुष्चक्र में न फंसे और अपनी जरूरतें पूरी कर सकें। जिस तरह से किसानों को मिली आर्थिक मदद ने बाजार को संबल दिया है, उसी तरह भूमिहीन कृषि मजदूरों को मिली आर्थिक मदद भी ग्रामीण अंचल में अर्थव्यवस्था को गति देने का माध्यम बनेगी,

ग्राम पंचायत सोरला इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामवासीयो को संबोधित करते हुए कहा कि आज ग्राम पंचायत सोरला में कबीर सामुदायिक भवन का भूमिपुजन का भव्य कार्यक्रम रखा गया है,पूर्व में एक कार्यक्रम में सोरला आना हुआ था ग्रामवासियों के द्वारा कबीर सामुदायिक भवन की मांग किया गया था,जिसके लिए विधायक निधि से 05 लाख रूपये की स्वीकृति किया था,जिसका आज हम सभी ने भूमिपूजन किए..सदगुरु कबीर साहब की कबीर कुटी जो हम सभी का आस्था का केंद्र है,सदगुरु कबीर साहब, जिनके आशिर्वाद से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र की विकास,खुहशाली हमारे सदगुरु कबीर साहब,पंथ श्री हुजूर प्रकाशमुनि नाम साहेब की देन है, साथ ही विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया की ग्राम सोरला में मिनी माता नल जल योजना अंतर्गत घर घर मीठा पानी हेतु 154.54 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है,ग्रामवासियों के मांग पर विधायक आशीष छाबड़ा ने सांस्कृतिक मंच के समीप सीमेंटीकरण कार्य हेतु 02 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की इस अवसर पर हीरादेवी वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला,नवाज खान उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बेरला, रामेश्वर देवांगन अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेरला,रासबिहारी कुर्रे अध्यक्ष नगर पंचायत बेरला,भारताभूषण साहू उपाध्यक्ष नगर पंचायत बेरला,राजेश दुबे पार्षद,किशन साहू, खेदू साहू,प्रवीण शर्मा,अजय ठाकुर,रामसिंग वर्मा,हरसेक सिन्हा, सनत कुमार लहरी,त्रिवेणी सिंह,बीरेंद्र पाठक,राजेश यादव,राजेश चंदेल,बल्लू दाऊ,दिलीप निषाद,ममता संजू वर्मा अध्यक्ष सरपंच संघ बेरला, सरस्वती साहू सभापति जनपद पंचायत बेरला,रोशन वर्मा,विक्की मिश्रा,वसीम मुनीर, धनजय पाठक,आशीष दुबे,राकेश सोनी,अतुल साहू,राजू साहू,राजकुमार सेन,गुड्डू सेन,गोविंदा राजपूत,रोशन साहू,जितेंद्र जोशी,सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे