Home छत्तीसगढ़ निःशुल्क जाॅच एवं उपचार शिविर 15 जून को

निःशुल्क जाॅच एवं उपचार शिविर 15 जून को

0

कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार 15 जून को प्रातः 10ः00 बजे से शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध चिकित्सालय महासमुन्द में 0 से 18 वर्ष के विभिन्न श्रेणी के चिन्हांकित बच्चों का निःशुल्क जाॅच एवं उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शिविर में श्री बालाजी हॉस्पिटल रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ईको कार्डियोग्राफी मशीन से जाॅच किया जाएगा। जाॅच उपरांत बच्चों के हृदय रोग से ग्रसित पाए जाने पर उनका निःशुल्क इलाज भी किया जाएगा।

अन्य रोग से ग्रसित बच्चों की जाॅच एवं उपचार शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। श्री बालाजी हॉस्पिटल रायपुर से शिशु एवं बाल हृदय रोग विशेषज्ञ एवं न्यूरो सर्जन अपनी सेवाएं देंगे। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। जिसमें एम.डी. मेडिसिन, सर्जन, शिशु रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक एवं फिजियोथेरेपिस्ट अपनी सेवाएं देगें। इस शिविर में एनआरसी में भर्ती बच्चों की जाॅच एवं चिरायु दलों द्वारा लाए गए अन्य कुपोषित बच्चों की जाॅच एवं उपचार किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.आर. बंजारे ने बताया कि बच्चों को विकासखण्ड स्तर से चिरायु दलों द्वारा वाहनों के माध्यम से चिकित्सा महाविद्यालय लाया जाएगा। बच्चों के भोजन एवं पीने की पानी की व्यवस्था विभाग द्वारा की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि, चिरायु दल द्वारा चिन्हांकित बच्चों को शिविर में जरूर लाएं।