Home छत्तीसगढ़ बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ सरकार का कोल माफ़ियाओं पर ऐक्शन

बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ सरकार का कोल माफ़ियाओं पर ऐक्शन

0

चार विभागों के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मारे राज्य भर में छापे

कोल वाशरी, कोल डिपो पर अचानक पहुँचा दल

लगातार मिल रही थी शिकायतें

खनिज, राजस्व, पर्यावरण और जीएसटी विभाग की संयुक्त कार्यवाही

       रायपुर। खनिज विभाग द्वारा गठित राज्य स्तरीय टीम एवं पर्यावरण विभाग, जीएसटी, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा गतौरा एवं हिंडाडीह स्थित हिन्द एनर्जी, हिन्द मल्टी, क्लीन कोल वाशरियों एवं गतौरी स्थित सत्या पावर कोल् वाशरी, फील वाशरी में की जा रही है जांच।

खनिज विभाग ने कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा एवं रायगढ़ जिलों में स्थित सभी कोल् वाशरी एवं कोल डिपो की जांच के लिए 10 टीमें गठित की।

टीमों में 50 अधिकारी शामिल।

आज दिनांक 06.07.2022 को संयुक्त जांच दल जिसमे जिला प्रशासन तथा जी एस टी विभाग संयुक्त रूप से जिले में संचालित समस्त वाशरी में क्रमश दीपका , गेवरा, चाकाबुर्रा, रैकी, रतीजा,मारुति , इंडस उद्योग एंड प्राइवेट लिमिटेड कोठरी तथा पावर प्लांट क्रमश चकाबूरा 2x 135 ,2x 30 रतीज़ा पावर 50x 2 , मारुति 300 मेगावाट, रेकी पावर 63 मेगावाट में अधिक मात्रा में कोल स्टॉक, पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन, भूमि संबंधी दस्तावेजों में कमियां, वेवब्रिज के कैलीब्रेशन में अंतर तथा अन्य कमियों की जांच कर कार्यवाही की गई।