Home देश गेहूं और चावल की बढ़ती कीमतों ने बढ़ाई टेंशन, अब खुले बाजार...

गेहूं और चावल की बढ़ती कीमतों ने बढ़ाई टेंशन, अब खुले बाजार में स्टॉक बेचेगी सरकार, कंट्रोल में रहेंगे प्राइस

0

केंद्र सरकार ने गेहूं और चावल के बढ़ते दाम पर रोक लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने बुधवार को घोषणा की कि वह बढ़ती कीमत पर अंकुश लगाने के लिए केंद्रीय पूल से अतिरिक्त 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन चावल खुले बाजार में बेचेगी.

फूड सेक्रेटरी संजीव चोपड़ा ने बताया कि हाल में गेहूं और चावल की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. सरकार ने 50 लाख टन गेहूं और 25 लाख टन गेहूं ओपन मार्केट सेल स्कीम यानी ओएमएसएस (Open Market Sale Scheme) के तहत बेचने का निर्णय किया है.

हाल ही में घोषित हुई थी ओपन मार्केट सेल स्कीम (OMSS)
उन्होंने कहा कि यह कुछ महीने पहले घोषित ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत 15 लाख टन गेहूं और 5 लाख टन चावल की बिक्री के अलावा है. चोपड़ा ने कहा कि अब तक 7 लाख टन गेहूं ओएमएसएस के तहत ई-नीलामी के जरिये बेचा गया है. चावल की बिक्री बहुत कम रही है.