Home देश लाल किले पर कैसा होगा 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह……चप्पे-चप्पे पर पुलिस की...

लाल किले पर कैसा होगा 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह……चप्पे-चप्पे पर पुलिस की निगरानी, आसमान तक बनाया सुरक्षा कवच

0

भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर देश गौरव और देशभक्ति के रंगों में डूब जाता है. 1947 में इसी दिन देश ने 200 साल के ब्रिटिश शासन से अपनी आजादी की घोषणा की थी. इस बार आप सभी सोच रहे होंगे कि आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह कैसा होगा? तो आज न्यूज18 आपको सब कुछ बताएगा.

इस बार स्वतंत्रता दिवस की थीम G20 को रखा गया है. सुबह 7.15 बजे प्रोग्राम शुरू हो जाएगा और यह पीएम के भाषण तक चलेगा. 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी, जिसमें डमी के तौर पर वीआईपी रूट लगेगा. 1 हजार NCC और स्कूली बच्चे भी शामिल होंगे. करीब 10 हज़ार लोग यहां शिरकत करेंगे. आतंकी हमलों की इनपुट के बाद दिल्ली पुलिस लाल किले की सुरक्षा में कोई चूक नहीं बरतना चाहती. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद लाल किले में अब पहले से ज़्यादा बड़ा सुरक्षा चक्र रहेगा.

कैसी होगी सुरक्षा?
यह सुरक्षा चक्र जमीन से लेकर आसमान तक रहेगा, जिसे भेद पाना किसी के बस की नहीं है. जब पीएम देश को संबोधित कर रहे होंगे तो उनके ठीक सामने G20 का लोगो बना होगा. लालकिले की सुरक्षा की जिम्मेदरी NSG, SPG, पैरामिलेट्री फोर्स के जवान और दिल्ली पुलिस के हाथ में होगी. करीब 40 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी उस दिन सुरक्षा में तैनात होंगे. लालकिले के आस-पास इस बार पहले के मुकाबले एंटी ड्रोन सिस्टम की संख्या को भी बढ़ाया गया है.

300 सीसीटीवी से देख-रेख
NSG कमांडों को लालकिले के आस-पास करीब 7 पॉइंट पर तैनात किया जाएगा. NSG के 15 लोकेशन पर स्नाइपर्स को तैनात किया जाएगा. जो अत्याधुनिक हथियारों से लैस होंगे. लालकिले के पास 8 एयर डिफेंस गन को भी तैनात किया जाएगा. लाल किले के 9 किलोमीटर तक के दायरे में आने वाली सड़कों पर पैनी नजर होगी. करीब 300 सीसीटीवी की मदद से भी सुरक्षा पर पैनी नजर रहेगी.

पुरानी दिल्ली के घरों पर भी पुलिसों की तैनाती
लाल किले के आस-पास पूरा पुरानी दिल्ली का इलाका है, जो बेहद संकरा है. इन संकरे इलाके में घरों और बड़ी इमारतों की छतों पर करीब 270 रूफटॉप बनाये गए हैं. जहां दिल्ली पुलिस का स्टाफ तैनात रहेगा. इनके साथ ही वो पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे जिनके हाथों में लाल और सफेद दो रंग के झंडे होंगे. लाल झंडे का इस्तेमाल वो खतरे का अंदेशा होने पर उसको लहराकर खतरे का अलर्ट देंगे. वहीं सफेद झंडे का मतलब है सब ठीक है.