Home देश डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में आया 15.73% का उछाल, सरकारी खजाने में आए...

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में आया 15.73% का उछाल, सरकारी खजाने में आए ₹6.53 लाख करोड़

0

मोदी सरकार के लिए अच्छी खबर आई है. चालू वित्त वर्ष सरकारी खजाने के लिए बेहतर साबित हो रहा है. सरकार की टैक्स से आय लगातार बढ़ रही है. केंद्र सरकार ने इस वित्त वर्ष 2023-24 में 10 अगस्त तक ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं. मौजूदा वित्त वर्ष में 10 अगस्त तक कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन अभी तक 15.73 फीसदी बढ़कर 6.53 लाख करोड़ रुपये रहा.

सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने 11 अगस्त को जारी एक बयान में कहा कि ‘रिफंड’ जारी करने के बाद शुद्ध डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 5.84 लाख करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 17.33 फीसदी अधिक है.

सीबीडीटी ने एक बयान में कहा, “डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन का 10 अगस्त 2023 तक का अस्थायी आंकड़ा बताता है कि टैक्स कलेक्शन में अच्छी बढ़ोतरी हुई है.” सीबीडीटी ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष में 10 अगस्त तक 69,000 करोड़ रुपये का ‘रिफंड’ जारी किया गया है. यह पिछले साल इसी अवधि में लौटाई गई राशि के मुकाबले 3.73 फीसदी ज्यादा है.

आर्थिक गतिविधियों का इंडिकेटर होता है टैक्स कलेक्शन
टैक्स कलेक्शन किसी भी देश की आर्थिक गतिविधियों का इंडिकेटर होता है. अभी तक आया टैक्स कलेक्शन, वित्त वर्ष 2024 के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बजटीय अनुमान का 32.03 फीसदी है.