Home देश ChatGPT बनाने वाली कंपनी ने निकाली नौकरी, ₹3.7 करोड़ तक होगा एनुअल...

ChatGPT बनाने वाली कंपनी ने निकाली नौकरी, ₹3.7 करोड़ तक होगा एनुअल पैकेज

0

ओपनएआई (OpenAI) ने बीते साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड चैटबॉट चैटजीपीटी (ChatGPT) को लॉन्च किया था और तब से ये चर्चा में बना हुआ है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि भविष्‍य में यह इंसान द्वारा किए जा रहे सारे काम करने लगेगा और बहुत सी नौकरियों को खा जाएगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने कुछ रिक्तियां जारी की हैं. कंपनी इन पदों के लिए 3.7 करोड़ रुपये तक का एनुअल पैकेज देने की तैयारी में है.

ओपनएआई अपनी कंपनी में शामिल होने के लिए फ्रेश टैलेंट की तलाश कर रहा है. कंपनी के एक बड़े अधिकारी जान लेइक (Jan Leike) ने उपलब्ध रोल और आवश्यक स्किल की जानकारी दी है. जिन लोगों को कोडिंग, मशीन लर्निंग और अन्य चीजों का अच्छा ज्ञान है, उनकी एनुअल सैलरी 3.7 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है.

रिसर्च-ऑरिएंटेड पॉजिशन उपलब्ध
ओपनएआई में सुपरएलाइनमेंट के हेड के रूप में कार्यरत जान लेइक ने ‘द 80,000 ऑवर्स पॉडकास्ट’ के हालिया एपिसोड में एक चर्चा में खुलासा किया कि वर्तमान में कई रिसर्च-ऑरिएंटेड पॉजिशन उपलब्ध हैं. लेइक ने पुष्टि की कि कंपनी कई रिसर्च इंजीनियर्स, रिसर्च साइंटिस्ट और रिसर्च मैनेजर्स को नियुक्त करना चाहती है.