Home देश PM मोदी ने विश्वकर्मा योजना का किया ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर किया...

PM मोदी ने विश्वकर्मा योजना का किया ऐलान, स्वतंत्रता दिवस पर किया बड़ा वादा, जानें किन्हें मिलेगा लाभ

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज लाल किले की प्राचीर से बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने देशवासियों से विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma kaushal Samman Yojna) का बड़ा वादा किया है. लाल किले से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ने घोषणा की कि केंद्र नाई, चर्मकार, लुहार और अन्य लोगों की मदद के लिए 13 हजार करोड़ रुपये से 15 हजार करोड़ रुपये के बजटीय आवंटन के साथ विश्वकर्मा योजना शुरू करेगा.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि इस योजना के तहत कारीगरों और छोटे व्यवसायों से जुड़े लोगों को नई ताकत देने के लिए हम आने वाले महीने में विश्वकर्मा जयंती पर विश्वकर्मा योजना शुरू करेंगे. बता दें कि साल 2023 के बजट में भी सरकार ने विश्वकर्मा योजना की बात कही थी. उस दौरान भी पीएम मोदी ने इस योजना की खूब तारीफ की थी और कहा था कि यह छोटे कारीगरों को MSMEs के बारे में अच्छे से जानने और उनसे जुड़ने में सहयोग करेगा.

आइए जानते हैं क्या योजना
विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना को शॉर्ट फॉर्म में PM-VIKAS के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना के तहत ना केवल आर्थिक मदद की जाएगी बल्कि इसमें प्रशिक्षण, आधुनिक तकनीकों की जानकारी और ग्रीन तकनीक, ब्रांड का प्रमोशन, स्थानीय और वैश्विक बाजारों से जुड़ाव, डिजिटल पेमेंट्स और सामाजिक सुरक्षा की भी बात शामिल है.