Home देश विस्ताराकी दिल्ली-पुणे फ्लाइट में बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच शुरू,...

विस्ताराकी दिल्ली-पुणे फ्लाइट में बम की धमकी, दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच शुरू, यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया

0

दिल्ली एयरपोर्ट पर एयरलाइन कंपनी विस्तारा की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया. आज दिल्ली-पुणे फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. फ्लाइट के पहुंचते ही जांच शुरू कर दी गई है. सभी यात्रियों को फ्लाइट से सुरक्षित उतार लिया गया है. एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विमान की जांच चल रही है. सभी यात्रियों को उनके सामान के साथ सुरक्षित उतार लिया गया है. आज सुबह 8 बजकर 53 मिनट पर जीएमआर कॉले सेंटर को फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली.

हालांकि राहत की बात है कि अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है. विमान में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है. फ्लाइट के अंदर और बाहर पूर्ण तौर पर खंगाला गया. लेकिन कोई भी विस्फोटक या संदिग्ध सामान नहीं मिला है. वहीं इस पूरे मामले पर एयरलाइन कंपनी विस्तारा ने बयान जारी किया है. विस्तारा के प्रवक्ता ने कहा, ‘हम इसके लिए संबंधित सुरक्षा एजेंसियों के साथ सहयोग कर रहे हैं. इस बीच, हम अपने ग्राहकों को नाश्ता देने के साथ-साथ अन्य असुविधाओं को कम करने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं.