सोना पहनना और इसमें निवेश करना दोनों भारतीयों की पसंद है. पड़ोसी देश चीन के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर गोल्ड की सबसे ज्यादा खपत भारत में होती है. लेकिन, हैरानी की बात है कि हमारे यहां जितनी सोने की मांग होती है उसकी तुलना में उत्पादन ना के बराबर होता है. भारत में हर साल लोग 800 टन सोना खरीद लेते हैं जबकि देश में स्थित खदानों से सिर्फ 1 टन गोल्ड निकलता है. ऐसे में 799 टन गोल्ड आयात किया जाता है यानी बाहर से मंगाया जाता है.