Home देश अपनी खिड़की बंद रखें…G20 बैठक के दौरान दिल्ली बॉर्डर से सटे घरों...

अपनी खिड़की बंद रखें…G20 बैठक के दौरान दिल्ली बॉर्डर से सटे घरों को आदेश…

0

G20 की बैठक के दौरान दिल्‍ली बॉर्डर (Delhi Border) तमाम घरों की खिड़कियां बंद करने का आदेश दिया गया है. इतना ही नहीं यहां रहने वाले लोगों को बैठक के दौरान करीब एक सप्‍ताह छत पर नहीं जाने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (Ghaziabad Development Authority) से नोटिस भी दिया जा रहा है. साथ ही आदेश न मानने पर सख्‍त कार्रवाई की बात कही गई है.
हिंडन एयरपोर्ट के सामने मकानों की खिड़कियों को बंद किया जाएगा. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने मकान मालिकों को नोटिस दिए हैं. जी-20 सम्मेलन में भाग लेने के लिए तमाम विदेशी मेहमानों की फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेंगी. जी-20 सम्मेलन के दौरान जब विदेश से लोग आने शुरू हो जाएंगे तो सुरक्षाकर्मियों की इन मकानों पर पैनी नजर रहेगी, लोगों से कहा गया कि छह से 11 सितंबर तक अपने मकानों की छत पर न चढ़ें.

जीडीए वीसी राकेश सिंह के आदेश पर एयरपोर्ट के आसपास के मकानों को नोटिस दिए जाने शुरू कर दिए हैं. यदि लोग 6 सितंबर तक अपने मकानों की खिड़कियों को बंद नहीं करते हैं तो जीडीए द्वारा उन पर कार्रवाई की जाएगी.

हिंडन एयरपोर्ट से लेकर यूपी गेट तक के बीच करीब एक हजार पुलिसकर्मी मेहमानों की सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे. इसके साथ ही सिविल टर्मिनल में 3 स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन शुभम पटेल के अनुसार एयरपोर्ट से दिल्ली की ओर जाते हुए विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा. यातायात पुलिस द्वारा 8 से 10 सितंबर के बीच सम्मेलन के दौरान इस रूट पर यातायात डायवर्जन भी किया जाएगा.