Home देश सोना ₹300 चढ़ा, चांदी में ₹400 का उछाल…..

सोना ₹300 चढ़ा, चांदी में ₹400 का उछाल…..

0

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 30 अगस्त, 2023 को सोना और चांदी महंगा हुआ है. सोने की कीमत 60,100 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. वहीं, चांदी का भाव 75 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 300 रुपये चढ़कर 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
चांदी की कीमत भी 400 रुपये की तेजी के साथ 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

विदेशी बाजारों में सोने में तेजी
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी दोनों तेजी के साथ क्रमश: 1,936 डॉलर प्रति औंस और 24.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे.