राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 8 से 10 सितंबर के बीच होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के चलते ट्रैफिक को लेकर भी दिल्ली पुलिस सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर एक खास प्लैन तैयार किया है. इस सम्मेलन को लेकर आम नागरिकों को कुछ खास हिदायतें भी दी गई हैं.
7 सितंबर से ही लागू हो जाएगा ट्रैफिक डायवर्जन
G20 समिट को लेकर दिल्ली की सड़कों पर 7 सितंबर से ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो जाएगा. इस दौरान एंबुलेंस के लिए डेडीकेटेड कंट्रोल रूम, वीआईपी मूवमेंट के लिए वर्चुअल हेल्प डेस्क जैसे खास इंतजाम किए गए हैं. वहीं आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई से जुड़े वाहनों को छोड़कर अन्य किसी भी भारी वाहन को दिल्ली में घुसने की अनुमति नहीं होगी.
इस सम्मेलन में शरीक होने के लिए आने वाले विदेशी मेहमानों के एयरपोर्ट से होटल और होटल से आयोजन स्थल की तरफ से आने-जाने सड़कों पर आम वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. इसके अलावा एयरपोर्ट के पास जरूरी वाहनों के अलावा अन्य वाहनों की आवाजाही पर भी पाबंदी होगी.
आम लोगों के ये 12 सड़कों रहेंगी पूरी तरह बंद
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवायजरी में बताया गया है कि आईटीसी मौर्या चाणक्यपुरी, द ताज चाणक्यपुरी, शांगरी ला होटल, क्लैरिजेज और इंपीरियल होटल के आसपास के इलाके आम लोगों के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित होंगे. यानी यहां पर कोई भी आवाजाही नहीं हो सकेगी और अगर होगी भी तो उनके लिए विशेष पास जारी कराना होगा.