Home देश अगर UN गया भारत नाम करने का प्रस्ताव तो क्या होगा? संयुक्त...

अगर UN गया भारत नाम करने का प्रस्ताव तो क्या होगा? संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने कहा- हम करेंगे विचार

0

देश का नाम आधिकारिक तौर पर भारत करने की सुगबुगाहट तेज होती जा रही है. इंडिया से बदलकर भारत नाम करने की चर्चा के बीच संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया सामने आई है. यूएन के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि अगर संयुक्त राष्ट्र में भारत नाम करने का प्रस्ताव आता है तो हम इसपर विचार करेंगे. बता दें कि इंडिया बनाम भारत की चर्चा उस वक्त शुरू हुई जब जी20 समिट के आमंत्रण पत्र पर ‘प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया’ की जगह ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ वाला पत्र जब वायरल हुआ.

यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के उप प्रवक्ता फरहान हक से जब पूछा गया कि अगर यूएन में भारत का नाम प्रस्ताव करने को आएगा तो क्या होगा. इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर इस तरह का प्रस्ताव आता है तो उसपर विचार किया जाएगा. साथ ही उन्होंने तुर्की द्वारा अपना नाम बदलकर तुर्किये रखने और संयुक्त राष्ट्र के औपचारिक अनुरोध पर सहमत होने का उदाहरण दिया.

फरहान हक ने इंडिया का नाम बदलकर भारत किए जाने वाले उन रिपोर्टों पर आधारित अपने बयान में कहा, ‘तुर्किये के मामले में वहां की सरकार द्वारा हमें दिए गए औपचारिक अनुरोध के बाद यह कार्रवाई आगे बढ़ाई गई. जाहिर है अगर हमें इस तरह के अनुरोध मिलते हैं तो हम उनपर विचार करते हैं.’ बता दें कि इंडिया बनाम भारत मुद्दे पर विपक्ष एक सुर में विरोध कर रहा है.

बता दें कि जी20 आमंत्रण भोज के अलावा पीएम मोदी के इंडोनेशिया दौरे के प्रेस नोट पर भी प्राइम मिनिस्टर ऑफ भारत लिखा हुआ था, जिसे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शेयर किया था. वहीं जी20 के भारतीय डेलिगेट्स के आईडी कार्ड पर भी भारत शब्द का जिक्र किया गया है.