Home देश डिजिटल रुपये से कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट, ये 7 बैंक दे...

डिजिटल रुपये से कर सकते हैं यूपीआई पेमेंट, ये 7 बैंक दे रहे हैं सर्विस

0

देश के कई ऐसे बैंक हैं तो अपने ग्राहकों को यूपीआई क्यूआर कोड सीबीडीसी इंटरऑपरेबिलिटी की सुविधा दे रहे हैं. आसान भाषा में समझें तो आप चुनिंदा बैंकोंं के ऐप के जरिए यूपीआई क्यू कोड को स्कैन कर सकते हैं और पेमेंट अपने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी/डिजिटल रुपये (Digital Rupee) से कर सकते हैं. अब दुकानदार सीबीडीसी मर्चेट के रूप में शामिल हुए बिना अपने मौजूदा क्यूआर पेमेंट एक्सेप्टेंस टर्मिनल का इस्तेमाल करके ग्राहकों से डिजिटल रुपया पेमेंट ले सकते हैं.

UPI QR कोड को स्कैन करके CBDC से पेमेंट की सुविधा इन 7 बैंकों में मौजूद

बैंक ऑफ बड़ौदा
पंजाब नेशनल बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यस बैंक
एक्सिस बैंक
एचडीएफसी बैंक

क्या है डिजिटल रुपया
आसन भाषा में कहें तो डिजिटल रुपया/सीबीडीसी कागजी नोट का ही एक डिजिटल वर्जन है. यह ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित है. ट्रांजैक्शन के लिए आप इस डिजिटल रुपये का इस्तेमाल कर सकेंगे. यह ट्रांजैक्शन आपको डिजिटली करना होगा.

साल 2022 में पेश किया गया था CBDC
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2022-23 में सीबीडीसी की शुरुआत की घोषणा की थी. आरबीआई ने पिछले साल सीबीडीसी या डिजिटल रुपया के इस्तेमाल को लेकर पायलट परीक्षण किया था. शुरुआती दौर में सीबीडीसी के होलसेल (CBDC-W) इस्तेमाल का परीक्षण किया गया था और बाद में रिटेल (CBDC-R) उपयोग को भी परखा गया.

CBDC के जरिए कैसे कर सकते हैं ट्रांजैक्शन
फिलहाल डिजिटल रुपया पायलट प्रोजेक्ट के स्टेज में है. केवल वे लोग जो कि अपने बैंक की तरफ से ई-रूपी नेटवर्क (e-Rupee network) में शामिल किए गए हैं वे ही इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल में बैंकों की ओर से जारी डिजिटल रुपया ऐप भी डाउनलोड करना होगा. इस ऐप में कागजी मुद्रा की तरह से ही आपकी डिजिटल रुपये होती है. हर डिजिटल नोट में कागज के नोट की तरह से ही एक यूनिक नंबर होता है. इस ऐप के जरिए आप यूपीआई क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं और डिजिटल रुपया से पेमेंट कर सकते हैं.