संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में सभी सांसदों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि नई संसद में अब सब शिफ्ट होंगे. इसमें सबका स्वागत है. यह नए भारत की नई संसद है. सबसे पहले सांसदों में बीजेपी की वरिष्ठ सांसद मेनका गांधी ने बोलने की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. हम नई संसद में जा रहे हैं. 2047 तक देश विकसित होगा. भारत को विकसित बनाना है. भारत की छवि बदली है.
पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में संयुक्त सत्र के विशेष कार्यक्रम में सभी सांसद मौजूद रहे. इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सांसद प्रह्लाद जोशी ने कहा कि यह नए भारत की नई संसद है. इससे पहले सुबह सभी सांसद संसद भवन पहुंचे और फोटो सेशन कराया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सहित सभी सांसद शामिल हुए. इस फोटो सेशन में राहुल गांधी भी नजर आए. संसद भवन में संयुक्त सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने सांसदों से मुलाकात भी की. इस दौरान वह विपक्ष के नेताओं से भी जाकर मिले.
राज्यभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में कहा कि 1946 से 49 तक संविधान निर्माता समिति इस सेंट्रल हॉल में बैठी. आज का दिन काफी ऐतिहासिक है. सेंट्रल हॉल ने कई ऐतिहासिक पल देखे हैं. नई सोच के साथ आगे बढ़ना है. सांसदों पर बड़ी जिम्मेदारी है.
राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा कि हमारे संविधान के निर्माता डॉ. आंबेडकर तथा सभा समिति के सदस्यों एवं सभी को सादर नमन. आज यह का पल ऐतिहासिक है. नए संसद भवन में स्थापित प्राचीन सेंगोल से प्रेरणा लेकर हम सब देश सेवा के लिए प्रेरित रहेंगे. भारत एक विश्व शक्ति बन रहा है. संसद हमेशा से एकता का प्रतीक रही है. यह हमारे संविधान के मूल्यों की सुरक्षा करती है. यहां अनुभव का ज्ञान और युवाओं की ऊर्जा मिलकर देश को आगे ले जाने का काम करती रहेगी.
सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार आज ही नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पेश करेगी. केंद्र सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा में बिल को पेश करेंगी.