राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को फिरोजपुर में आतंकी अर्शदीप डल्ला के सहयोगी जोन्स उर्फ जोरा के घर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया. एनआईए की टीम सुबह पांच बजे ही जोन्स उर्फ जोरा के मच्छी मंडी स्थित घर पहुंच गई. शुरुआती पूछताछ के बाद जोरा को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई. जोरा मजदूरी का काम करता है.
जोरा के पिता ने बताया कि NIA के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनके बेटे का देश के बाहर बैठे गलत लोगों के साथ संबंध है. पिता ने कहा कि मुझे इन सबके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. पुलिस हमारे घर आई और बेटे को थाना सिटी लेकर गई है. वहां उससे पूछताछ कर रही है.
पूर्व सरपंच के घर भी NIA की रेड:
उधर, NIA ने पंजाब के मोगा स्थित गांव तख्तूपुरा में पूर्व सरपंच गुरमेल सिंह के घर भी रेड की और परिवार से 3 घंटे के करीब पूछताछ की. पूर्व सरपंच के परिजनों का कहना है कि एनआईए की टीम उनके घर से, उनके एक बेटे का मोबाइल फोन लेकर गई है। घर में एक लाइसेंसी हाथियार था, वो छोड़ गए. इसके अलावा और कुछ नही मिला। परिवार का कहना है कि वे मीडिया के सामने और कुछ नहीं कह सकते। एसएसपी मोगा को पहले ही सारी जानकारी दे चुके हैं.
डल्ला के नाम से आए थे रंगदारी के फोन:
पूर्व सरपंच गुरमेल सिंह के बेटे गुरिंदर को अर्श डल्ला के नाम से कई बार रंगदारी के लिए धमकी भरे फोन आए थे। जानकारी यह भी है कि कुछ पैसे ट्रांसफर भी हुए. उधर, कांग्रेस ब्लॉक प्रधान बलजिंदर बल्ली की गोली मारकर हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर दोनों आरोपियों को पनाह देने वाले 3 लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार घटना के बाद शूटर, बठिंडा में इन्हीं के यहां रुके थे.