Home देश म्यूचुअल फंड में निवेश करना हुआ आसान, VISA डेबिट कार्ड से भी...

म्यूचुअल फंड में निवेश करना हुआ आसान, VISA डेबिट कार्ड से भी कर सकते हैं इन्वेस्ट

0

म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) में निवेश करने के कई तरीके होते हैं. अब इसमें निवेश करना और आसान हो गया है. दरअसल, अब आप वीजा डेबिट कार्ड (VISA Debit Card) के जरिए भी म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. वीजा कार्ड ने रेजरपे (Razorpay) के साथ पार्टनरशिप में यह पहल शुरू की है. कंपनी ने यह सर्विस फिलहाल फेडरल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए शुरू की गई है.

अब आप म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए अपने वीजा डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर ट्रांजैक्शनल लिमिट निर्धारित और संशोधित कर सकते हैं. बयान के मुताबिक, डेबिट कार्ड से जुड़े सभी एसआईपी, दूसरे रेकरिंग पेमेंट्स के साथ निवेशकों को उनके बैंक के सब्सक्रिप्शन मैनेजमेंट पोर्टल में लॉग इन करके दिखाई दे सकते हैं.

वीजा इंडिया के चीफ रामकृष्णन गोपालन ने कहा, ”फिलहाल फेडरल बैंक और आईसीआईसीआई बैंक डेबिट कार्ड के साथ आप इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं. 69 मिलियन से ज्यादा म्यूचुअल फंड एसआईपी अकाउंट्स वाले देश में, हमारा मानना है कि डेबिट कार्ड से पेमेंट अपने कई फायदों के साथ एक मजबूत ऑप्शन उपलब्ध करता है. मौजूदा पेमेंट प्रोसेस, निवेशकों का विश्वास बनाने में मदद करती हैं और यह सुनिश्चित करती हैं कि वे आसानी और आत्मविश्वास के साथ निवेश कर सके.”

VISA कार्ड नेटवर्क क्या है
अगर आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो उस पर कार्ड के प्रोवाइडर का नाम शामिल होता है. आसान भाषा में समझें तो मास्टर कार्ड, वीजा, रुपे, डाइनर्स क्लब आदि सब कार्ड प्रोवाइडर होता है. इसे ही कार्ड नेटवर्क कहा जाता है. वीजा जैसे कार्ड नेटवर्क बैंक और ग्राहक के बीच एक पुल की तरह काम करता है.