Home देश ‘देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है…’ जगदलपुर में बोले...

‘देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों का है…’ जगदलपुर में बोले पीएम मोदी, कहा- छत्तीसगढ़ का विकास केवल पोस्टर में है

0

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आयोजित भाजपा के परिवर्तन महासंकल्प रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा वक्त में छत्तीसगढ़ का विकास केवल पोस्टर और बैनर में दिख रहा है या कांग्रेस नेताओं की तिजोरी में नजर आ रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ में केवल अपराध का बोलबाला है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों चुनावी राज्यों के तूफानी दौरे पर हैं. पीएम मोदी लगातार मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पीएम मोदी सबसे पहले छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे. पीएम मोदी सुबह 11 बजे जगदलपुर विमानतल पहुंचे. इसके बाद राजपरिवार के सदस्यों के साथ मां दंतेश्वरी के दर्शन किए. पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल पहुंचे और 26 हजार करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

इसके अलावा पीएम मोदी एक बार फिर तेलंगाना का दौरा करेंगे. दोपहर तीन बजे के करीब पीएम मोदी तेलंगाना के निजामाबाद पहुंचेंगे. जहां वे बिजली, रेल व स्वास्थ्य जैसे अहम विभागों की लगभग 8000 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. साथ ही पीएम मोदी भाजपा की बैठक को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि बीते 1 अक्टूबर को भी पीएम मोदी तेलंगाना पहुंचे थे. पीएम मोदी तेलंगाना के महबूबनगर में जनसभा को संबोधित करके चुनावी बिगुल फूंक दिया था.