Home देश मोदी सरकार की ये 3 योजनाएं बनीं गरीबों की रहनुमा, सीधे बैंक...

मोदी सरकार की ये 3 योजनाएं बनीं गरीबों की रहनुमा, सीधे बैंक में आ रहा पैसा, आप भी ऐसे उठाएं फायदा

0

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल के दौरान दर्जनों जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. इन योजनाओं का लाभ भी आम जनमानस को खूब हुआ है. इनमें से ज्यादातर योजनाओं का लक्ष्य गरीबों और वंचितों को एक गुणवत्तापूर्ण जीवन मुहैया कराना है. साथ ही अन्य कई योजनाओं का लक्ष्य गरीबों को सक्षम और सशक्त बनाना है. अपनी इन स्कीम्स के जरिए मोदी सरकार अलग-अलग वर्ग के लोगों को फायदा पहुंचा रही है. ज्यादातर स्कीम्स में केंद्र सरकार की ओर से लोगों को सीधा उनके बैंक खाते में आर्थिक मदद मुहैया करवाई जा रही है.

चाहे व​ह किसी योजना के तहत मिलने वाले पैसे हों या फिर सब्सिडी के पैसे, सबकुछ डीबीटी के जरिए सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा हो रहा है. इस आर्थिक मदद से लोगों को काफी राहत मिली है. आवास योजना, उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी कई अन्य योजनाएं हैं जो गरीबों के लिए खुशियां लेकर आई हैं. मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना में वंचितों को 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. आइए जानते हैं मोदी सरकार की ऐसी ही 3 स्कीमों के बारे में जिसमें लोगों को आर्थिक मदद भी मिलती है.

किसान सम्मान निधि
पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम विशेष रूप से लघु, छोटे और मध्यम किसानों के लिए बनाई गई है. पीएम किसान स्कीम के तहत केंद्र सरकार की ओर से किसानों के बैंक खाते में एक साल में 6 हजार रुपये जमा किए जाते हैं. इस राशि को 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में डीबीटी के जरिए लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में डाला जाता हैं. हर चार महीने में एक बार यह राशि लाभार्थियों के अकाउंट में डीबीटी के जरिए क्रेडिट होती है. कुछ राज्य सरकारें अपनी ओर से पीएम किसान स्कीम के लाभार्थियों के बैंक खाते में 4 से 6 हजार जमा कराती हैं. इन राज्यों में किसानों को पीएम किसान के जरिए 12000 सालाना का आर्थिक लाभ मिल जाता है.

मुद्रा ऋण योजना
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना पीएम मोदी द्वारा 8 अप्रैल, 2015 को शुरू की गई थी. यह एक ऋण प्रदान करने के लिए शुरू की गई योजना है. इस स्कीम के जरिए सरकार की ओर से स्टार्टअप को बढ़ावा दिया जा रहा है और लोगों को अलग-अलग कैटेगरी के लिहाज से लोन उपलब्ध करवाया जाता है. मुद्रा योजना के तहत शिशु कैटेगरी में 50 हजार रुपये, किशोर कैटेगरी में 50 हजार से 5 लाख रुपये और तरुण कैटेगरी के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक की ऋण सहायता दी जाती है. कोई भी भारतीय जो कारोबार कर रहा है या अपना व्‍यापार शुरू करना चाहता है, वह मुद्रा लोन ले सकता है.

अटल पेंशन योजना
अटल पेंशन योजना भारत के नागरिकों के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित एक पेंशन योजना है. अगर आपको 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन का लाभ उठाना है तो मोदी सरकार अटल पेंशन योजना की पेशकश करती है. इस स्कीम के तहत 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की आयु वाले लोग इंवेस्टमेंट कर सकते हैं. फिर रिटायरमेंट की उम्र के बाद उनको इस योजना के तहत 1000, 2000, 3000 या 5000 रुपए महीने की पेंशन हासिल हो सकती है. इस स्कीम के तहत 6.6 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है. अगर आप 4.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो आपको 6.6 फीसदी सालाना ब्याज दर के हिसाब से 29700 रुपए का इंटरेस्ट मिलेगा.