Home देश पीएम मोदी ने जोधपुर को दी 5000 करोड़ की सौगात, बोले- विकास...

पीएम मोदी ने जोधपुर को दी 5000 करोड़ की सौगात, बोले- विकास कार्यों के लिए सभी को बधाई

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे राजस्थान के जोधपुर पहुंचे. जहां उन्होंने शासकीय कार्यक्रम में 5000 करोड़ रुपये के विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. अब से कुछ देर में पीएम मोदी जोधपुर के प्रसिद्ध रावण चबूतरा मैदान पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इस जनसभा में क्षेत्र के 21 विधानसभाओं क्षेत्रों के बीजेपी कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है.

इसके बाद पीएम मोदी मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचेंगे, जहां हजारों करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वह इंदौर में लाइट हाउस परियोजना के तहत निर्मित 1,000 से अधिक घरों का उद्घाटन करेंगे. पीम मोदी मंडला, जबलपुर और डिंडोरी जिलों में 2,350 करोड़ रुपये से अधिक की कई जल जीवन मिशन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.