भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने आज गगनयान अंतरिक्ष यान की तस्वीरें जारी की है. गगनयान दिसंबर 2024 में इंसानों को अंतरिक्ष में ले जाने के लिए तैयार है. अंतरिक्ष एजेंसी ने यह भी कहा कि वह जल्द ही मिशन के लिए मानव रहित उड़ान परीक्षण शुरू करेंगे.
ISRO ने एक ट्वीट में कहा, ‘ISRO गगनयान मिशन के लिए मानवरहित उड़ान परीक्षण शुरू करेगा. फ्लाइट टेस्ट व्हीकल एबॉर्ट मिशन-1 (TV-D1) की तैयारी चल रही है, जो क्रू एस्केप सिस्टम के प्रदर्शन को प्रदर्शित करता है.’
गगनयान परियोजना एक से तीन दिनों के मिशन के लिए दो से तीन सदस्यों के दल को पृथ्वी के चारों ओर लगभग 400 किमी की गोलाकार कक्षा में ले जाने और एक निर्दिष्ट स्थान पर उतरकर उन्हें सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस लाने की भारत की क्षमता प्रदर्शित करेगी.
ISRO ने कहा ‘इस परीक्षण उड़ान की सफलता शेष योग्यता परीक्षणों और मानवरहित मिशनों के लिए प्लेटफॉर्म तैयार करेगी. इससे भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों के साथ पहला गगनयान मिशन शुरू होगा.’
एजेंसी ने गगनयान परीक्षण उड़ान के लिए पहले क्रू मॉड्यूल के संबंध में एक विज्ञप्ति में कहा कि पहला विकास उड़ान परीक्षण वाहन (TV-D1) तैयारी के अंतिम चरण में है. परीक्षण वाहन एक सिंगल स्टेज रॉकेट है, जिसे इस मिशन के लिए तैयार किया गया है.
ISRO अधिकारी ने बताया कि क्रू एस्केप सिस्टम (CES) गगनयान का अहम तत्व है. इसरो अधिकारियों के मुताबिक, इस महीने परीक्षण यान टीवी-डी1 का परीक्षण किया जाएगा, जो गगनयान कार्यक्रम के तहत चार परीक्षण मिशन में से एक है.