Home देश चुनाव आयोग के ऐलान के बाद, भाजपा का चुनावी गण‍ित, जानें तीन...

चुनाव आयोग के ऐलान के बाद, भाजपा का चुनावी गण‍ित, जानें तीन राज्‍यों में BJP का ‘टिकट समीकरण’

0

पांच राज्‍यों में चुनाव के ऐलान के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इलेक्‍शन मोड में आ गई है. बीजेपी मुख्‍यमंत्री के चेहरे के ब‍िना चुनावों में उतर रही है और वहीं सांसदों को मैदान में उतार रही है. सोमवार को बीजेपी ने राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ के उम्‍मीदवारों की जो ल‍िस्‍ट जारी की है उसमें सांसदों के नाम भी है. वहीं मध्‍य प्रदेश की पहली ल‍िस्‍ट में भी सांसदों के नाम शाम‍िल थे.

छत्‍तीसगढ़
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में सोमवार को 64 नामों की घोषणा की है. 90 व‍िधानसभा सीट में से पार्टी ने अभी तक 75 नामों की घोषणा कर दी है. यहां 15 सीटों पर नामों की घोषणा होना अभी बाकी है. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने सोमवारी को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है.

– केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव
– भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय भी लड़ेंगे चुनाव
– पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, केदार कश्यप, भैयालाल राजवाड़े, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, प्रेमप्रकाश पांडे को मिला टिकट.
– छत्तीसगढी फिल्मों के सुपरस्टार अनुज शर्मा को भी भाजपा ने विधानसभा की टिकट दी है.
– पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के बेटे के निधन के बाद बहु संयोगिता को दी गई टिकट दी है.
– भाजपा ने प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव को भी उतारा चुनाव मैदान में उतारा है.
– सांसद अरुण साव लोरमी से लडेंगे विधानसभा चुनाव.

– पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, नंबर 2 के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लड़ेंगे चुनाव.
– पूर्व सरकार के सभी 10 कैबिनेट मंत्रियों को भी
– सांसद गोमती साय को भी उतारा चुनाव मैदान में

राजस्‍थान
राजस्थान व‍िधानसभा चुनाव के ल‍िए बीजेपी ने पहली ल‍िस्‍ट जारी की है. इस ल‍िस्‍ट में 41 उम्‍मीदवारों के नाम है. 200 व‍िधानसभा वाले राजस्‍थान में बीजेपी को अभी 159 उम्‍मीवारों के नाम का ऐलान और करना है. बीजेपी ने राजस्‍थान की पहली ल‍िस्‍ट में एक र‍िटायर आईएएस ऑफ‍िसर को भी ट‍िकट द‍िया है.