फोर्ब्स एशिया द्वारा जारी की गई भारत के 100 सबसे रईस लोगों को सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने एक बार फिर पहला स्थान हासिल कर लिया है. उनकी नेटवर्थ 92 अरब डॉलर आंकी गई है. भारतीय करेंसी में यह 7.65 लाख करोड़ रुपये से अधिक है. रिलायंस इंडस्ट्रीज आज कई क्षेत्रों में वस्तु एवं सेवाएं दे रही है. कंपनी का पोर्टफोलियो डाइवर्सिफाई करने का श्रेय मुकेश अंबानी को दिया जाता है.
दूसरे स्थान पर अडानी समूह के गौतम अडानी एंड फैमिली है. उनकी संपत्ति में इस साल तेज गिरावट देखने को मिली थी. पिछले साल वह इस सूची में पहले स्थान पर थे लेकिन यूएस की शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट से उनकी लिस्टेड कंपनी के शेयरों को जबरदस्त धक्का लगा और उनकी नेटवर्थ लुढ़क कर 82 अरब डॉलर से 68 अरब डॉलर पर आ गई.
टॉप-10 के अन्य अरबपति
मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बाद तीसरे स्थान पर एचसीएल के संस्थापक और मानद चेयरमैन शिव नादर हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 29.3 अरब डॉलर है. उन्होंने इस साल 2 स्थानों की बढ़त हासिल की है. इस साल एचसीएल टेक के शेयरों में 42 फीसदी का इजाफा उनकी नेटवर्थ में देखने को मिल रहा है. चौथे स्थान पर O.P. जिंदल समूह की सावित्री जिंदल एंड फैमिली है. 46 फीसदी के इजाफे के साथ उनकी नेटवर्थ 24 अरब डॉलर हो गई है. 5वें स्थान पर डीमार्ट के संस्थापक और स्टॉक मार्केट के दिग्गज राधाकिशन दमानी एंड फैमिली है. हालांकि, उनकी नेटवर्थ में गिरावट आई है और यह 4 अरब डॉलर से ज्यादा घटकर 23 अरब डॉलर पर रह गई है.
छठे स्थान पर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के एमडी साइरस पूनावाला हैं. उनकी नेटवर्थ 20.7 अरब डॉलर है. 20 अरब डॉलर के सात सातवें स्थान पर हिंदुजा फैमिली है. आठवें स्थान पर दिलीप सांघवी एंड फैमिली है जिसकी नेटवर्थ 19 अरब डॉलर है. कुमार बिड़ला 17.5 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ नौंवे स्थान पर हैं. 10वें स्थान पर शपूर मिस्त्री एंड फैमिली है.