Home देश गाजा की जंग अब सीरिया तक पहुंची, अब इजरायल ने दमिश्क एयरपोर्ट...

गाजा की जंग अब सीरिया तक पहुंची, अब इजरायल ने दमिश्क एयरपोर्ट पर बरसाए बम

0

गाजा पट्‌टी में इजरायल-हमास की जंग लगाताार जारी है. गुरुवार को इजरायल के हमले और भी ज्यादा भयावह हो गए जब उसके फाइटर जेट ने सीरिया के दो मुख्य एयरपोेर्ट पर एयरस्ट्राइक कर दी. सीरिया के सरकारी टीवी चैनल ने बताया कि इजरायल-हमास जंग के बीच यह सीरिया पर पहला हमला है. जानकारी के मुताबिक, इजरायल ने दमिश्क और अलेप्पो एयरपोर्ट पर एयरस्ट्राइक की है. इजरायली हमलों के कारण बार-बार अलेप्पो और राजधानी दमिश्क के हवाई अड्डों पर उड़ानें रोकनी पड़ी हैं. दोनों युद्धग्रस्त सीरिया की सरकार द्वारा नियंत्रित हैं.

ताजा हमले तब हुए, जब हमास और इजराइल के बीच छठे दिन भी भारी गोलीबारी जारी थी, शनिवार को हमास के सैकड़ों आतंकियों ने गाजा सीमा पार करके इजराइल में हमला किया और हजार से ज्यादा नागरिकों को मौत को घाट उतार दिया. बता दें कि ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इजरायल दौरे पर हैं. इसी बीच, ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने सीरियाई समकक्ष बशर अल-असद के साथ एक टेलीफोन कॉल में अरब और इस्लामी देशों से इजरायल का सामना करने में सहयोग करने का आह्वान किया है.

इजरायल सीरिया पर किए गए व्यक्तिगत हमलों पर शायद ही कभी टिप्पणी करता है. लेकिन उसने बार-बार कहा है कि वह अपने कट्टर दुश्मन ईरान को कभी सीरिया में पैर नहीं पसारने देगा.

हमास ने बंधक बनाए इजरायली नागरिक
हमास ने 7 अक्टूबर की सुबह अपने हमले के दौरान, बच्चों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक, कई इजरायली और विदेशी नागरिकों को बंधक बना लिया. हमास ने कहा है कि जब भी इजरायल बिना किसी चेतावनी के गाजा में नागरिक घरों पर हमला करेगा तो वह एक बंधक को मारने के लिए तैयार है. अगर इजरायली सेना गाजा पट्टी में घुसती है तो फिर इन बंदियों की जान भी खतरे में होगी. इस युद्ध के बहुपक्षीय संघर्ष में बढ़ने का भी गंभीर खतरा है. इजरायल पहले ही लेबनान से रॉकेट हमले देख चुका है, अगर वह सैन्य बल के साथ जवाब देता है तो बहुपक्षीय युद्ध और व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष की संभावना बढ़ जाती है.