Home देश जी 20 देशों के बाद अब दिल्‍ली में कल से पी-20 सम्मेलन,...

जी 20 देशों के बाद अब दिल्‍ली में कल से पी-20 सम्मेलन, स्पीकर ओम बिरला और मिल्टन डिक की हुई मुलाकात

0

राजधानी नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में 9वें जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन (पी20) का उद्घाटन शुक्रवार को होगा. इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी जी20 की भारत की अध्यक्षता के विस्तृत फ्रेमवर्क के तहत भारत की संसद द्वारा की जा रही है. इस पी20 शिखर सम्मेलन का विषय ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसद’ है. इस कार्यक्रम में जी20 के सदस्य देशों एवं आमंत्रित देशों की संसदों के अध्यक्ष भाग लेंगे. 9-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में अफ्रीकी संघ के जी20 का सदस्य बनने के बाद अफ्रीका के सभी देशों की संसद पहली बार पी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेगी.

इसको लेकर स्पीकर ओम बिरला ( Lok sabha Speaker Om Birla) और ऑस्ट्रेलिया संसद के अध्यक्ष मिल्टन डिक की भेंट हुई है. इसमें स्पीकर ओम बिरला ने मिल्टन डिक के सुदीर्घ सार्वजनिक जीवन की सराहना की. 2017 में तत्कालीन प्रधानमंत्री के साथ उनकी भारत यात्रा का उल्लेख किया. उन्‍होंने पीएम नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलिया से नजदीकी पर भी बात की. जी-20 में भारत की प्राथमिकताओं और पहलो का समर्थन करने के लिए बिरला ने आभार जताया. उन्‍होंने जी-20 में अफ्रीकी संघ को शामिल करने का समर्थन करने पर ऑस्ट्रेलिया की सराहना की.

भारत-ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रणनीतिक साझेदारी तथा जीवंत संबंध
उन्‍होंने कहा कि भारत-ऑस्ट्रेलिया में व्यापक रणनीतिक साझेदारी तथा जीवंत और मजबूत संबंध हैं. दोनों देशों के बीच शिक्षा, कौशल, नवीकरणीय ऊर्जा, रक्षा में सहयोग का दायरा बढ़ रहा है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुराने और मजबूत संसदीय सम्बन्ध रहे हैं. आर्थिक सहयोग और व्यापार समझौते होना हमारे वाणिज्यिक-आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देगा. शिक्षा और कौशल हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं