Home देश राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों चांसलर गोल्ड मेडल से सम्मानित होंगे बगहा...

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों चांसलर गोल्ड मेडल से सम्मानित होंगे बगहा के अप्पू

0

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आ रही हैं. बुधवार यानी 18 अक्टूबर को वह पटना स्थित बापू सभागार में चौथे कृषि रोड मैप का लोकार्पण करेंगी. इसके बाद 19 अक्टूबर को मोतिहारी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में वह भाग लेंगी. इस दौरान बगहा का अप्पू को राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त करेंगे. उन्हें यह सम्मान पत्र सत्र 2016-18 में एमबीए में अप्पू के यूनिवर्सिटी टॉप करने के लिए मिलेगा.

बता दें कि मौजूदा समय में अप्पू न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन लि में डिप्टी मैनेजर के पद पर देश की सेवा दे रहे हैं. अप्पू बगहा के एक व्यवसायी खजांची साह के पुत्र हैं जो शुरू से ही काफी मेधावी रहे हैं. जवाहर नवोदय वृंदावन से 12वीं तक की पढ़ाई करने के बाद अप्पू ने गाजियाबाद से बी टेक की पढ़ाई की. इसके बाद महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतीहारी में 2016 -18 मे एमबीए की पढ़ाई की, जिसमे वह यूनिवर्सिटी टॉपर रहा.

अप्पू ने नेट क्वालीफाई कर जेआरएफ भी हासिल किया. पीएचडी की पढ़ाई के लिए अप्पू बीएचयू चला गया जहां परमाणु ऊर्जा निगम में उच्च पद पर उसका चयन हो गया. अप्पू सहित 10 मेधावी छात्रों को राष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में अवार्ड देंगी. अपनी सफलता पर अप्पू का कहना है कि उसे गर्व है कि वह केंद्रीय विश्वविद्यालय का छात्र रहा है.