शेयर बाजार लगातार 6 सेशन की गिरावट के बाद उबरा है. बाजार में नवंबर सीरीज की शानदार शुरुआत हुई. बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी रही जबकि पीएसयू बैंक से जुड़े शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. रियल्टी, एनर्जी और ऑटो शेयरों में खरीदारी रही. पीएसई, आईटी और इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ. मेटल, बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी रही. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 634.65 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 63,782.80 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 190 अंक यानी 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ 19047. 25 के स्तर पर बंद हुआ.
निवेशकों ने कमाए 4.53 लाख करोड़
शेयर बाजार में 6 दिन बाद लौटी रौनक में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है. 26 अक्टूबर 2023 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 306.04 लाख करोड़ रुपये था. 27 अक्टूबर 2023 को यह बढ़कर 310.57 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ऐसे में निवेशकों की पूंजी में 4.53 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
26 अक्टूबर को लाल निशान पर बंद हुआ बाजार
बीते कारोबारी सत्र में यानी 26 अक्टूबर को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 900.91 अंक यानी 1.41 फीसदी की गिरावट के साथ 63,148.15 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एमएसई का निफ्टी 264.90 अंक यानी 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 18857.25 के स्तर पर बंद हुआ.