Home देश ‘निकल जाओगे, चिंता मत करो’, उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों की हिम्मत...

‘निकल जाओगे, चिंता मत करो’, उत्तरकाशी सुरंग में फंसे मजदूरों की हिम्मत बढ़ा रहे अफसर

0

चारधाम यात्रा मार्ग में उत्तरकाशी (Uttarkashi) के पास निर्माणाधीन एक सुरंग में फंसे 40 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने वाले अभियान के तीसरे दिन बचाव दल के एक अफसर ने मजदूरों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आराम से निकल जाओगे, चिंता की कोई बात नहीं है. उन्‍होंने मजदूरों से पूछा कि क्‍या उन्‍हें किसी चीज की जरूरत है? आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि अधिकारियों ने फंसे हुए मजदूरों को मंगलवार रात या बुधवार तक निकालने का लक्ष्य रखा है.

इस बीच, उत्तराखंड सरकार ने ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिल्क्यारा और डंडालगांव के बीच बन रही सुरंग का एक हिस्सा रविवार सुबह भूस्खलन के बाद धंसने से हुई घटना की जांच के लिए छह सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन किया है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि फंसे हुए मजदूरों तक पहुंचाने के लिए मलबा हटाकर सेटरिंग प्लेट लगा कर उन्हें निकालने के लिये सुरक्षित मार्ग तैयार किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं. सुरंग के ऊपरी हिस्सों से अब भी मलबा गिरना बंद नहीं हुआ है. इस वजह से राहत कार्यों में देरी आ रही है.