छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के केशकाल में मंगलवार तड़के सुबह महिंद्रा ट्रेवल्स की यात्री बस में अचानक आग लग गई जिससे अफरा तफरी मच गई. दरअसल, बस केशकाल से जगदलपुर के लिए निकली हुई थी और इसी दौरान डिपो के पास शॉर्ट सर्किट की वजह से चलती बस में आग लग गई जिससे बस में सो रहे यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई. चलती बस से कूदने की वजह से कई यात्री घायल भी हुए हैं जिन्हें केशकाल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. हालांकि अच्छी बात रही कि इस चलती बस की आग में कोई यात्री नहीं झुलसा और सही समय पर सभी ने बस से उतरकर अपनी जान बचा ली.
यात्रियों का बस में रखा लगेज और पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर केशकाल पुलिस भी पहुंची, जिसके बाद घायल यात्रियों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि बस में जैसे ही आग लगी तुरंत कंडक्टर और बस ड्राइवर बस छोड़कर मौके से फरार हो गए.
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
कोंडागांव जिले के केशकाल में मंगलवार तड़के सुबह एक बड़ा हादसा होने से बच गया चलती यात्री बस में आग लग जाने की वजह से बस के अंदर अफरा तफरी मच गई. घटना सुबह 3:30 से 4:00 बजे होने की वजह से नेशनल हाईवे में कोई भी मौजूद नहीं था . जैसे ही बस में आग लगी तुरंत बस ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़कर भाग निकले.
इसके बाद बस में सो रहे यात्रियों को बस में आग लगने का आभास हुआ जिससे चलती बस से ही कुछ यात्रियों ने छलांग लगा दी जिस वजह से उन्हें चोट भी आई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तीन से चार यात्रियों को बस से कूदने की वजह से सिर और पैर के साथ हाथ में भी गंभीर चोट आई है. हालांकि, सही समय पर सभी यात्री जलती हुई बस से बाहर निकलने में सफल रहे. लेकिन अपने- अपने लगेज को नहीं बचा सके. देखते ही देखते आग ने पूरे बस को अपने चपेट में ले लिया और बस धूं धूं कर जलने लगी.
केशकाल थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टिया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल घायलों का उपचार स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. जहां सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. इधर बस में लगी आग को बुझाने फायर ब्रिगेड को तत्काल फोन किया गया जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम काफी मशक्कत करने के बाद बस में लगी आग पर पूरी तरह से काबू पाई. थाना प्रभारी ने बताया कि इस हादसे में एक भी यात्री नहीं झुलसा. हालांकि यात्री बस से कूदने की वजह से जरूर उन्हें चोट आई है जिनका इलाज जारी है.