Home देश मोबाइल चोरी हो गया, तुरंत ब्लॉक करें UPI आईडी, वरना हो सकता...

मोबाइल चोरी हो गया, तुरंत ब्लॉक करें UPI आईडी, वरना हो सकता है फ्रॉड, जानिए प्रोसेस

0

देश में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का चलन बढ़ता जा रहा है. डिजिटल पेमेंट के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) जैसी सुविधा आपको घर बैठे आसानी से मनी ट्रांसफर की सुविधा देती है. यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है. इसके लिए आपको केवल यूपीआई सपोर्ट करने वाले ऐप जैसे पेटीएम, फोनपे, भीम, गूगलपे आदि की जरूरत होती है. यूपीआई पेमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले एक यूपीआई आईडी (UPI) क्रिएट करनी होती है जिसे आप PayTm, Google Pay, PhonePe आदि यूपीआई ऐप पर क्रिएट कर सकते हैं.

यूपीआई ऐप से आपके बैंक अकाउंट या रूपे क्रेडिट कार्ड या ओवरड्रॉफ्ट अकाउंट आदि लिंक होते हैं. अगर आप भी अपने मोबाइल के जरिए यूपीआई पेमेंट करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. अगर कभी आपका स्मार्टफोन चोरी हो जाए या फिर खो जाए तो कोई आपके यूपीआई अकाउंट की मदद से फ्रॉड को अंजाम दे सकता है. ऐसे में अगर फोन खो जाएं या फिर चोरी हो जाए तो सबसे पहले यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर देना चाहिए.

कैसे PayTM UPI आईडी करें ब्लॉक

  • सबसे पहले पेटीएम पेमेंट बैंक के हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करें.
  • अब Lost Phone ऑप्शन सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद अलग नंबर दर्ज करें. इसके बाद खोने वाले फोन नंबर को दर्ज करें.
  • इसके बाद लॉगआउट फ्रॉम ऑल डिवाइस का विकल्प चुनें.
  • अब पेटीएम वेबसाइट पर जाएं और 24×7 हेल्प का विकल्प चुनें.
  • इसमें आप Report a Fraud या फिर Message Us का विकल्प चुन सकते हैं.
  • इसमें आपको पुलिस रिपोर्ट समेत कुछ डिटेल देनी होगी. डिटेल की जांच के बाद आपके पीटीएम अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया जाएगा.