Home छत्तीसगढ़ 17 वें विराट मड़ई मेला रावत नाच महोत्सव सम्पन्न

17 वें विराट मड़ई मेला रावत नाच महोत्सव सम्पन्न

0

भरनी की टीम ने मारी बाजी

मां महामाया की नगरी रतनपुर में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विराट मड़ई मेला रावत नाच महोत्सव का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ ।

आज के कार्यक्रम के मुख्यतिथि राकेश यादव अध्यक्षता रमेश यदु, विशिष्ट अतिथि रजनीश सिंह, घनश्याम रात्रे, चुन्नी लाल सोनी, रामचन्द्र यादव,गीता यादव, पंडित अश्वनी दुबे, रायसिंह यादव की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।

रावत नाच महोत्सव प्रतियोगिता में रतनपुर , बिलासपुर के अलावा 200 किलोमीटर दूर महासमुंद की टीम एवम विभिन्न स्थानों से आकर सम्मलित होते हुए कार्यक्रम को सफल बनाये।जिसका परिणाम निम्नानुसार है।
*प्रथम अजय यादव भरनी*
द्वितीय कन्हैया यादव बसिया
तृतीय गौकरण यादव तारबहार
चर्तुथ चुन्नीलाल यादव बहतराई
पंचम पुरुषोत्तम महासमुंद
षष्ठम भारत यादव चोरभट्टी कला सहित कुल 12 चयनित टीमों ने भाग लिए और कड़ाके की ठंड देर रात 2 बजे तक दर्शको को बांधकर रखे।

*मड़ई का विधिवत पूजन*
सर्व प्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ राधाकृण्ण का प्रतिमा पर दीपप्रज्वलित कर आरती के साथ किया गया। तत्पश्चात समाज के द्वारा बनाया गया *मड़ई की संपूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना कर नर्तक दलों को प्रवेश दिलाया गया। उसके बाद फिर विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए दलों को
लगातार प्रदर्शन करने का निर्धारित समय दिया गया जिसमे सभी ने अपने नृत्य,शौर्य प्रदर्शन, लाठी चालन, गायन एवम झांकी के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी। महोत्सव में सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हुए देर रात कार्यक्रम में रुकने के विवश कर दिए। हर किसी को लग रहा था कि ये टीम अच्छी है, फिर अगला टीम को देखकर लगा कि ये पहले से और बेहतर है। फिर एक एक कर सभी को देखते हुए ये कोई नही बता पा रहे थे कि इस प्रतियोगिता में कौन बाजी मारेंगे। तो इसके लिए यादव समाज कल्याण समिति के द्वारा निर्णायक यादव समाज के बुधवार यादव, मनीराम यादव, देवनारायण यादव तथा अन्य समाज के शिक्षिका मीरा रजक,सावित्री सेन एवम पार्वती सिंह के निष्पक्ष रूप से निर्णय किया गया जिसे सभी सहर्ष रूप से स्वीकार किया।

*छात्र छात्राओं को किया गया पुरुस्कृत*
यादव समाज के बच्चो को आगे लाने के लिए उनके अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने के नर्सरी से कॉलेज तक के अलग अलग स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे प्राथमिक स्तर पर कृष्ण सज्जा, माध्यमिक स्तर पर गुलदस्ता सज्जा, हाई स्कूल एवम हायर सेकेण्डरी स्तर पर सामान्य ज्ञान तथा कॉलेज स्तर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित हुआ जिसमे सभी स्तर पर प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने को नकद पुरस्कार स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र देकर साथ भाग लेने सैकड़ों बच्चो को मंचस्थ अतिथियों के द्वारा पुरुस्कृत किया गया।

*समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान*
यादव समाज के होनहार प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।जो पिछले वर्ष दसवीं एवम बारहवीं बोर्ड में नगर में प्रथम द्वितीय एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने को नकद पुरस्कार स्मृति चिन्ह एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

*स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन*
महोत्सव के दौरान लोगो को जिंदगी को रक्त की व्यव्स्था को देखते हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का विश्व धारण समिति बिलासा ब्लड बैंक एवम यादव समाज कल्याण समिति रतनपुर के द्वारा आयोजन किया गया। जिसमें नगर एवम आसपास के लोगो ने जागरूकता दिखाते हुए बड़ चढ़ कर रक्तदान किए।

*नर्तक दलों को निशुल्क भोजन*
महोत्सव में शामिल होने वाले नर्तक दलों के प्रत्येक सदस्य भरपेट भोजन कराया गया।

कार्यक्रम में विशेष सहयोग टेंट व्यवस्था कन्हैया यादव,साऊंड राजा यादव, लाइट व्यवस्था बबलू कश्यप, सफाई व्यवस्था नगर पालिका रतनपुर, चिकित्सा व्यवस्था सामुदायिक केन्द्र
सुरक्षा व्यवस्था आरक्षी केन्द्र रतनपुर एवम प्रचार में समस्त सम्मानीय पत्रकार बंधु का प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष कन्हैया यादव डी सी यादव, अमर सिंह लाला यादव, ज्ञानधार, शिवकुमार , रामसेवक, सुरेश यादव , अनिल यादव,राजा यादव, राजकुमार , बलदाऊ नीरज यादव, सन्तोष यादव एवम समाज के समस्त पदाधिकारी एवम सदस्य एक जूट होकर कार्य किए।

कार्यक्रम का संचालन मनोज यादव एवम आभार प्रर्दशन बसंत यादव ने किया।