Home छत्तीसगढ़ काम से असंतुष्ट अविश्वास प्रस्ताव से हटाया गया अकलतरी सरपंच

काम से असंतुष्ट अविश्वास प्रस्ताव से हटाया गया अकलतरी सरपंच

0

जागेश्वर कुंभकार की रिपोर्ट बेलतरा विधानसभा (लखराम):- बिल्हा विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत अकलतरी में उपसपंच और पंचों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था, आज‌ से 15 दिन पूर्व उपसपंच और पंचो ने अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन दिया था जिसका चुनाव 22 दिसम्बर को पंचायत भवन में प्रत्यक्ष चुनाव के द्वारा सरपंच दिलेश सोनवानी को हटाया गया ,‌जिसमे 20 पंचो मे 1 पंच अनुपस्थित थे , 2 पंचो का सरपंच का समर्थन रहा, और 17 पंचो समर्थन अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन रहा। उनपर पंचायत मे बहुत ही गंभीर आरोप लगाया गया था।

सरपंच के काम से असंतुष्ट थे पंच
पंचो ने बताया की पंचायत की आय व्यय की जानकारी नहीं दिया गया बार बार पूछने पर गोल मोल जवाब दिया जाता था

पुर्व मुख्यमंत्री के सलाहकार का गॉव है अकलतरी उनके द्वारा करोड़ो ‌का‌ विकास कार्य लाया गया लेकिन विकास कार्य को सही रूप नहीं दिया अकलतरी पंचायत सरपंच के द्वारा मनमानी का आरोप लगा

राज्य मे सरकार बदलते ही पंचायतों में हलचल और विकास कार्य की खुली पोल

ग्राम पंचायत अकलतरी में पुर्व से ही राजनीति हलचल को लेकर अटकलें चल रही थी, लेकिन बड़े लोगो का हस्तक्षेप होने के कारण सरपंच मनमानी चलता रहा

उपसपंच नरेंद्र यादव कार्यवाहक सरपंच ग्राम अकलतरी

पीठासीन अधिकारी तहसीलदार के द्वारा सरपंच दिलेश सोनवानी को तत्काल पद से अपदस्थ करते हुऐ आगामी चुनाव तक उपसरपंच नरेंद्र यादव को कार्यवाहक सरपंच नियुक्ति किया गया है
वर्तमान मे भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री है साथ ही तीन वर्ष भजपा मे समयदानी कार्यकर्ता के रूप मे जशपुर क्षेत्र में संगठन को मजबूत किया तो वही मुख्यमंत्री के बहुत क़रीब भी है