शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में क्रिसमस डे व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन के अवसर पर “शिकसा भूले बिसरे हिन्दी गीत सदाबहार नगमे” कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन”आस” के संयोजन विजय कुमार प्रधान कार्यक्रम प्रभारी के उपस्थिति व टीकाराम सारथी “हसमुख” प्राचार्य चुरतेली व सलाहकार शिकसा के अध्यक्षता में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना कांति यादव व्याख्याता जांजगीर व राजगीत चमेली साहू व्याख्याता सुकली जांजगीर ने प्रस्तुत कर किया।
सर्वप्रथम संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बताया आज एक नही कई दिवस है भारत रत्न प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्मदिन, क्रिसमस डे, मदन मोहन मालवीय का पुण्यतिथि व तुलसी पूजन दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो गौरव की बात है।
प्रातीय कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू ने कहा कि यह पटल संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन के संयोजन में निरंतर कार्यक्रम करते हुए सभी के दिलो में एक पहचान बना लिया है।
प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल ने कहा आज पूरा देश सुशासन दिवस के रूप में मना रहा है हम लोग भी इसे यादगार के रूप में कार्यक्रम आयोजित किये है।
कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने कहा कि आज कि प्रस्तुति बहुत ही बेहतरीन है सभी एक से बढ़कर एक प्रतिभावान शिक्षक जुड़े है।
महासचिव जांजगीर राधेश्याम कंवर ने भी अपने उदबोधन में कहा कि शिकसा जैसा पटल कही भी नही है संयोजक डॉ. आस के संयोजन में निरंतर कार्यक्रम का आयोजन साधारण बात नही है।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे टीकाराम सारथी”हसमुख” ने कहा कि यह मंच हर पर्व में कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षक व छात्र के प्रतिभा को सामने ला रहा है जो सराहनीय है अंत में गीत सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम में रामेश्वर प्रसाद आदित्य शिक्षक खोखसा जांजगीर, अनीता चन्द्रा एम.ए. सक्ती, चन्द्र कुमार चन्द्रा व्याख्याता तुषार सक्ती, लक्ष्मीनारायण क्षत्री व्याख्याता परसदा खुर्द सक्ती, मिथिला जायसवाल प्रधान पाठक जिंदा कबीर धाम, बुधनी अजय प्रधान पाठक डुरूमगढ बिलाईगढ़, भारत माता खटकर प्रधान पाठक पीपर भवना(ग) बिलाईगढ़, संध्या मौर्य सहायक प्राध्यापक चकटोडर उ.प्र., मनोहर लाल यादव प्रधान पाठक भिलाई बलौदा जांजगीर, डाॅ.प्रमोद आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर, रामकुमार पटेल व्याख्याता मचखंडा सीपत, पुष्पांजलि ठाकुर व्याख्याता पटौद कांकेर, हेमा चन्द्रवंशी प्रधान पाठिका खुर्सीपार भिलाई, देव प्रसाद पात्रे प्रधानपाठक सिल्ली मुंगेली, शिवकुमार अंगारे से.नि. शिक्षक बंगला मटिया बालोद, गीता उपाध्याय से.नि. प्रधान पाठक रामभांठा रायगढ, हेमराज निषाद व्याख्याता सेजेस बसना, सारिका बनसोडे सोनी सहा. शिक्षक मदर टेरेसा नगर भिलाई दुर्ग, सरोजनी साहू सहा.शिक्षक बरभाठा बिलाईगढ़, उषा भट्ट व्याख्याता जंजगिरी भिलाई आदि ने पुराने गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन उषा भट्ट व्याख्याता मानसरोवर विद्यालय जंजगिरी भिलाई व आभार प्रदर्शन डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” संयोजक ने किया।