Home देश नामी कंपनी के 17 रुपये वाले शेयर में तूफानी तेजी, 2 दिन...

नामी कंपनी के 17 रुपये वाले शेयर में तूफानी तेजी, 2 दिन में 4 साल की FD वाला रिटर्न, इस खबर से भागा ये स्टॉक

0

टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. महज 2 दिन में यह शेयर 30 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है. शुक्रवार को इस वोडा आइडिया के स्टॉक में 20 प्रतिशत का अपर सर्किट लग गया था जबकि आज भी यह शेयर 10% से ऊपर चला गया है.

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में पिछले 4-5 साल में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी. कंपनी पर कर्ज के चलते यह शेयर बुरी तरह गिर गया था. लेकिन, पिछले एक साल में यह शेयर 102 फीसदी चढ़ गया है यानी इसने निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है. आइये आपको बताते हैं कि इस शेयर में मौजूदा तेजी के पीछे आखिर क्या वजह रही.
शेयर में क्यों आई तूफानी तेजी
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, रिपोर्ट्स से पता चला है कि शेयर की कीमत में आई तेजी कंपनी के प्रमोटरों द्वारा कथित इक्विटी निवेश का नतीजा है. वहीं, CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, बाजार को अभी भी कंपनी की फंड जुटाने की योजना पर स्पष्टता का इंतजार है. मैनेजमेंट ने सितंबर तिमाही इस बारे में बताया था. इस दौरान प्रमोटर्स कहा था कि दिसंबर तिमाही के अंत तक ₹2,000 करोड़ तक की राशि निवेश करेंगे.
इस साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस में वोडाफोन आइडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा था कि कंपनी 5G रोलआउट के लिए अगली कुछ तिमाहियों में अहम निवेश करेगी. हालाँकि, इसके लिए कोई टाइमलाइन नहीं दी थी.