बिलासपुर/रतनपुर- ग्राम पोंड़ी हायर सेकेंडरी विधालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा शिविर महाविद्यालय रतनपुर छात्र_छात्राओं का 3 जनवरी 2024 को प्रारंभ हुआ कार्यक्रम अधिकारी श्री देवलाल उइके एवं शिल्पा मैडम शिविर के संबंध में कार्यक्रम के रूपरेखा को विस्तार से चर्चा किया साथ ही ग्राम के सरपंच रमाकांत मरकाम ने बच्चों को नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ प्रस्तावना भाषण दिया और इसी तरह का शिविर का सहयोग हम ग्रामवासी को मिलता रहे और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की साथ में कृषि सभापति प्रतिनिधि भानु प्रताप कश्यप जनपद पंचायत कोटा ने छात्र एवं छात्राओं को पढ़ाई दैनिक जीवन में समय के बहुमूल्य एवं राष्ट्रीयता के भावना स्वयंसेवक के रूप में हम किस तरह स्वामी विवेकानंद जीवन चरित्र को प्रेरणा में रखकर महाविद्यालय के पढ़ाई के साथ-साथ हम लोग राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़कर ग्राम इकाई शहर एवं महाविद्यालय व्यवस्थित रहने में हमारे अहम भूमिका किस तरह से हो सकती है इन बातों का प्रकाश किया। साथ में वरिष्ठ जनता कांग्रेस महामंत्री बबलू गुड्डू कौशिक धनेश्वर शायामले शिक्षक दुष्यंत पाठक, दिलीप कश्यप महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामना प्रेषित की।