Home देश भारत की 9 मिसाइलों के निशाने पर है पाकिस्तान… कैसे PM मोदी...

भारत की 9 मिसाइलों के निशाने पर है पाकिस्तान… कैसे PM मोदी ने इमरान खान और PAK सेना को घुटनों पर लाया

0

किसी भी समय हमला करने के लिए तैयार 9 भारतीय मिसाइलों के स्पष्ट रूप से पाकिस्तान पर निशाना साधे जाने के बाद, घबराई हुई पाकिस्तान सरकार ने आधी रात को तत्कालीन भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया के दरवाजे पर दस्तक दी, ताकि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत कर स्थिति को शांत किया जा सके, जैसा कि उसके प्रधानमंत्री इमरान खान चाहते थे.

जिस रात की बात की जा रही है, जिसे बाद में खुद पीएम मोदी ने क़त्ल की रात (रक्तपात की रात) के रूप में वर्णित किया, वह 27 फरवरी, 2019 की रात थी, जो कि भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान द्वारा पाकिस्तान की हिरासत में बिताई गई दो रातों में से यह पहली रात थी, पहले दिन में भारत-पाकिस्तान ने हवाई लड़ाई लड़ी. उस रात की घटनाएं काफी अटकलों का विषय रही हैं, लेकिन बिसारिया ने खुद अपनी आगामी पुस्तक ‘एंगर मैनेजमेंट: भारत और पाकिस्तान के बीच संकटपूर्ण राजनयिक संबंध’ में भारत की जबरदस्त कूटनीति का शानदार विवरण देते हुए पायलट को बंदी बनाए जाने के बाद के घटनाक्रम का विवरण दिया है, जिसके कारण अभिनंदन को 2 दिन बाद रिहा किया गया.

पीएम मोदी से बात करना चाहते थे इमरान खान
बिसारिया ने खुलासा किया कि उन्हें आधी रात को इस्लामाबाद में भारत में पाकिस्तान के तत्कालीन उच्चायुक्त सोहेल महमूद का फोन आया, जिन्होंने कहा कि इमरान खान पीएम मोदी से बात करने के इच्छुक हैं. बिसारिया ने दिल्ली में लोगों से पूछताछ की और वापस महमूद के पास पहुंचे और कहा कि पीएम मोदी उस समय उपलब्ध नहीं थे और कोई भी जरूरी संदेश खुद उच्चायुक्त को दिया जा सकता है. फिर उस रात बिसारिया ने महमूद से दोबारा बात नहीं की.

इमरान खान ने संसद में की थी अभिनंदन को रिहा करने की घोषणा
अगले दिन, 28 फरवरी को, इमरान खान ने अभिनंदन को रिहा करने के पाकिस्तान के फैसले की घोषणा करते हुए संसद में कहा, उन्होंने शांति के हित में पीएम मोदी को फोन करने की कोशिश की थी, लेकिन इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया. पाकिस्तान ने मूंछों वाले भारतीय लड़ाकू पायलट की रिहाई को शांति संकेत कहा, लेकिन भारत और पाकिस्तान में अमेरिका और ब्रिटेन के दूतों सहित पश्चिमी राजनयिकों ने इस्लामाबाद को बताया कि पायलट को नुकसान पहुंचाने पर स्थिति को खराब करने की भारत की धमकी कितनी गंभीर थी, पाकिस्तान “वास्तव में डरा हुआ” लग रहा था. पाकिस्तान ने 26 फरवरी की घटनाओं के बाद इनमें से कुछ राजनयिकों को लगातार तीन बार तलब किया था.