Home देश सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में भी गिरावट, जानें आज क्या...

सोना हुआ सस्ता, चांदी की कीमत में भी गिरावट, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

0

भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 8 जनवरी 2023 को सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 63,200 रुपये का हो गया है. एक किलो चांदी की दरों में भी कमी आई है और अब यह 76,200 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 250 रुपये की गिरावट के साथ 63,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 63,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
चांदी की कीमत भी 400 रुपये लुढ़ककर 76,300 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई. इससे पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 76,700 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी.

विदेशी बाजारों में सोने में गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोना गिरावट के साथ 2,029 डॉलर प्रति औंस और चांदी नुकसान के साथ 22.95 डॉलर प्रति औंस रही.

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशल सर्विसेज में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ‘इस सप्ताह सारा ध्यान अमेरिकी सीपीआई और पीपीआई आंकड़ों पर होगा. इससे फेडरल रिजर्व की मॉनेटरी पॉलिसी को लेकर स्थिति और स्पष्ट होगी.’’