Home छत्तीसगढ़ सेजेस कन्या रतनपुर का सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का तृतीय दिवस...

सेजेस कन्या रतनपुर का सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का तृतीय दिवस सम्पन्न

0

बौद्धिक परिचर्चा का विषय : नशा मुक्त समाज
स्वामी आत्मानंद
शा.कन्या उ.मा.वि.रतनपुर विकासखंड – कोटा जिला- बिलासपुर (छ.ग.) का सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का तृतीय दिवस ग्राम खैरा (चपोरा में )सम्पन्न हुआ। आज के
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोशन आहूजा डीएसपी बिलासपुर एवं श्री देवेश राठौर एसएचओ रतनपुर द्वारा *निजात : नशीले पदार्थों को ना , जिंदगी को हाँ विषय* पर महत्वपूर्ण जानकारियां दिया गया । जिससे इस शिविर में उपस्थित छात्राओं एवम जनसमुदाय समझ पाए।

इस कार्यक्रम में संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ.ललित शास्त्री, प्रशांत शर्मा,श्रीमती नीतू सय्याम, योगेश एन्नेवर, पंचराम साहू ने स्वयंसेवकों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान कर कैंप को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए लाभदायक बताया |एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अनिता पटेल, व्यायाम शिक्षक प्रमोद कुमार धीवर सहित कार्यक्रम शामिल 50 स्वयंसेवक उपस्थित रहे l