शेयर मार्केट से मंगलवार को खुशी और दुख दोनों तरह की खबरें आई. एक तरफ जहां भारतीय बाजार ने मार्केट कैप के मामले में हॉन्ग कॉन्ग को पछाड़ते हुए चौथा स्थान हासिल कर लिया. दूसरी ओर सेंसेक्स और निफ्टी में आज भारी गिरावट भी देखने को मिली. सेंसेक्स आज कल के बंद के मुकाबले 1053.10 अंक टूटकर 70,370 के स्तर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी में 333 अंकों से अधिक गिरावट के साथ 21,238 के स्तर पर बंद हुआ. आज मार्केट में सबसे बड़ी त्रासदी Zee Entertainment पर गुजरी. इसके शेयरों में आज तीन बार लोअर सर्किल लगा और यह शेयर 30 फीसदी टूट गया.
आज सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक शीर्ष पर रहा. निफ्टी पर इंडसइंड बैंक 6.18 फीसदी गिरकर बंद हुआ. इसके बाद कोल इंडिया 5.58 फीसदी, एसबीआई लाइफ 4.66 फीसदी, ओएनजीसी 4.57 फीसदी और अडानी एयरपोर्ट्स 4.27 फीसदी गिरकर बंद हुआ. यह निफ्टी के सबसे बड़े लूजर रहे. वहीं, सिप्ला 6.97 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा कमाई कराने वाला शेयर साबित हुआ. इसके अलावा सन फार्मा, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और डॉक्टर रेड्डी ने भी निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया.
रियल्टी शेयर सबसे ज्यादा गिरे
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो प्रमुख इंडेक्स में निफ्टी फार्मा के अलावा बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. निफ्टी रियल्टी 5.31 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके अलावा निफ्टी मीडिया 12.87 फीसदी टूटकर बंद हुआ. पीएसयू बैंक, 4.10 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. निफ्टी फाइनेंशियल, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस व आईटी समेत सभी इंडेक्स 1 फीसदी से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ.
क्यों आई गिरावट
मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने कहा है कि हालिया बिकवाली का कारण विदेशी संस्थागत निवेशकों द्वारा की गई बिकवाली से जुड़ा है. उनका कहना है कि एफआईआई के शेयर बेचने के पीछे मिले-जुले कमाई के आंकड़े और उच्च वैल्युएशन हो सकता है.