गुजरात के आई आई टी गांधीनगर में राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा से ऐसे शिक्षकों का चयन किया गया जो विज्ञान विषय में दक्ष हैं तथा जिन्होंने विज्ञान को सरल बनाकर बच्चों के सामने प्रस्तुत करने का सफल प्रयास किया है। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत उच्च शिक्षण संस्थाओं के साथ मिलकर गणित, विज्ञान एवं टेक्नोलोजी में शिक्षकों के क्षमता विकास हेतु सभी जिलों से दो-दो मास्टर ट्रेनर्स का चयन आईआईटी, गांधीनगर, गुजरात में तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया।
विज्ञान विषय के ऐसे ही शिक्षक छत्तीसगढ़ मुंगेली जिला के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़ियाईन से जीव विज्ञान के व्याख्याता पवन कुमार मिरे तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवागांव से गणित के व्याख्याता श्री वेद राम पटेल भी है। पवन कुमार मिरे ने अपने 18 वर्षों के कार्यकाल में विज्ञान एवं जीवविज्ञान को सरल रूप में प्रस्तुत करने में सफलता प्राप्त की है। उनके इस प्रकार के प्रयास को ध्यान में रखते हुए समग्र शिक्षा राज्य परियोजना कार्यालय छत्तीसगढ़ में उनका चयन मास्टर ट्रेनर के रूप में किया गया है। वर्तमान में इसी प्रशिक्षण के अंतर्गत सभी जिलों से दो-दो मास्टर ट्रेनरों को गुजरात के गांधीनगर में बुलाया गया है।
मुंगेली से पवन कुमार मिरे एवं श्री वेद राम पटेल थे, शिविर मैं सभी जीवविज्ञान ,गणित, विज्ञान भौतिक रसायन,एवं टेक्नोलोजी विषय के अध्यापक अपने-अपने विषय की दक्षता का न केवल प्रदर्शन किए हैं अपितु विषय को कैसे सरल स्वरूप में आम लोगों तक पहुंचाया
जाए इस विषय पर चर्चा के साथ कार्यशाला भी हुई है। मकरम कुमार कमलाकर ने प्रथम दिवस में अनेक प्रकार की अपनी कार्य योजनाएं प्रस्तुत की, जिससे विज्ञान के साथ सभी विषय को विद्यालय में प्रभावी ढंग से पढ़ाया जा सकता है। पवन कुमार मिरे के चयन से शिक्षा जगत में हर्ष व्याप्त है।
हर्ष प्रकट करने वाले शिक्षाविदों में श्री नाथू राम ध्रुव सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी, श्री ए डी पात्रे प्राचार्य ,श्री ए डी कुर्रे व्याख्याता ,श्री के एन वर्मा व्याख्याता श्री एच काटले व्याख्याता भौतिक विज्ञान, श्री एन के बांधे व्याख्याता रसायन, श्री मोहन लहरी, पड़ियाईन,बदरा ब तथा नवागांव के समस्त शिक्षक स्टाफ एवं ग्रामीणों में खुशियों की लहर दौड़ रही है।