Home छत्तीसगढ़ तीसरी कक्षा की छात्रा ने देशभक्ति की कविता सुनाकर सबको किया मंत्रमुग्ध,...

तीसरी कक्षा की छात्रा ने देशभक्ति की कविता सुनाकर सबको किया मंत्रमुग्ध, सीएम विष्णु देव साय ने भी की तारीफ

0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के बचेली में केंद्रीय विद्यायल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली एक 8 साल की नन्हीं छात्रा का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो की जमकर तारीफ की जा रही है. खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी बच्ची की इस हुनर की तारीफ करते हुए सीएमओ छत्तीसगढ़ ने इस वीडियो को ट्वीट किया है.

दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर बचेली के केंद्रीय विद्यालय में तीसरी कक्षा की छात्रा ने अपनी 4 मिनट की कविता से वहां मौजूद सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. छात्रा ने भारत की गुणगाथा करते हुए देश के वीर जवानों के नाम कविता सुनाकर सभी के रोंगटे खड़ा कर दिए. इस दौरान वहां मौजूद एक शिक्षक ने इस नन्हीं छात्रा की कविता पढ़ते हुए वीडियो बनाई और उसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा. महज 8 साल की इस छात्रा की कविता सुनकर सभी ने इस बच्ची की हुनर को लेकर जमकर तारीफ करते हुए उसे शाबाशी दी. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी बच्ची की इस कविता को सुनकर अपने आप को नहीं रोक पाए और उसकी जमकर तारीफ करते हुए बकायदा इस वीडियो को सोशल मीडिया में शेयर भी किया है.